
रुद्रप्रयाग: रतनपुर आन्द्रिया थेडा मोटर मार्ग पर मूल्या आन्द्रिया के समीप एक मैक्स वाहन दुर्घनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। गाड़ी में सवार सभी व्यक्ति घेघडखाल के रहने वाले हैं।
आपदा कंट्रोल रूम को मूल्या आन्द्रिया के समीप एक मैक्स वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। इस सूचना पर डीडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। एसडीआरएफ टीम ने रोप द्वारा लगभग 200 मीटर नीचे गहरी खाई में उतरकर मैक्स तक पहुंच बनाई। मैक्स में पांच व्यक्ति बैठे थे, जिनमें से दो व्यक्तियों 14 वर्षीय दीपक सिंह और 65 वर्षीय जय सिंह की मौके पर मृत्यु हो चुकी थी। टीम ने दुर्घटना में घायल मनीष सिंह, दिनेश सिंह, राकेश सिंह को स्ट्रेचर द्वारा खाई से बाहर निकाल कर उचित उपचार के लिए एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया।