सीआईएमएस कॉलेज में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 200 से अधिक लोगों को लाभ
स्वास्थ्य पखवाड़ा - देहरादून में सीएमआई हॉस्पिटल एवं सीआईएमएस कॉलेज का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित, डॉ. आर. के. जैन ने स्वास्थ्य जागरूकता पर दिया संदेश, सीआईएमएस कॉलेज में सफल स्वास्थ्य शिविर

देहरादून: स्वास्थ्य पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत सी.एम.आई. हॉस्पिटल देहरादून एवं सीआईएमएस कॉलेज देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को सीआईएमएस कॉलेज परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 200 से अधिक लाभार्थियों ने विशेषज्ञों से परीक्षण कर लाभ प्राप्त किया।
शिविर का शुभारंभ सीआईएमएस कॉलेज के अध्यक्ष एडवोकेट ललित मोहन जोशी, सीएमआई हॉस्पिटल के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. आर. के. जैन एवं क्षेत्रीय पार्षद देवीदत्त ने किया। शिविर में सीआईएमएस कॉलेज के अध्यक्ष ने सी.एम.आई. हॉस्पिटल देहरादून के अध्यक्ष डॉ. आर. के. जैन एवं उपस्थित सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर समाज के लिए अत्यंत लाभकारी हैं। उन्होंने डॉ. जैन का विशेष धन्यवाद किया कि उन्होंने इस स्वास्थ्य शिविर को कॉलेज परिसर में आयोजित करने की पहल की।
इस अवसर पर सीएमआई हॉस्पिटल देहरादून के अध्यक्ष डॉ. आर. के. जैन ने कहा कि समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना हम सभी की जिम्मेदारी है। समय पर जांच और सही परामर्श से अनेक बीमारियों की रोकथाम संभव है। उन्होंने कहा कि सीएमआई हॉस्पिटल और सीआईएमएस कॉलेज आगे भी ऐसे शिविर आयोजित करते रहेंगे, जिससे आम जनता को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएँ मिलती रहें।
स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएँ प्रदान कीं। इनमें प्रमुख रूप से –
मनोविज्ञानी डॉ. आस्था अजेया, वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. अंशिका जैन, सामान्य शल्यचिकित्सक डॉ. गौरव पाल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रेखा खन्ना, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अनंत शिव जौहरी, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. पीयूष चौधरी शामिल रहे और उन्होंने बड़ी संख्या में आए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
शिविर में मरीजों को निःशुल्क जांच एवं परामर्श उपलब्ध कराने के साथ नि:शुल्क दवाइयाँ भी वितरित की गई। विशेषज्ञ डॉक्टरों ने उपस्थित लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, रोगों से बचाव के उपाय तथा समय पर जांच करवाने की महत्ता के बारे में जागरूक किया।
कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद देवदत्त, पारस शर्मा, सी.एम.आई. हॉस्पिटल के प्रबन्धक बी. सी. डिमरी, सीआईएमएस कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय जोशी, प्रशासनिक अधिकारी जे. एस. नेगी, डॉ. अंजना गुंसाई, नगमा नजराना, अभिषेक राणा, विवेक सिंह, नर्सिंग सुपरिटेंडेंट अभिषेक, विमल जोशी, अनिल जोशी, मनीषा उनियाल, करिश्मा, कृतिका, शुभम मौजूद रहे।