#uttarakhand newsउत्तराखंडस्वास्थ्य

हरिद्वार जेल में 15 कैदियों को एड्स, मचा हड़कंप

- जेल प्रशासन ने कैदियों को अलग-अलग बैरकों में किया शिफ्ट

देहरादून: उत्तराखंड के हरिद्वार से बहुत बड़ी खबर सामने आई है। हरिद्वार जेल में जांच के दौरान 15 कैदी एचआईवी पॉजिटिव मिले हैं। कैदियों के पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया है।
जेल प्रशासन की ओर से एहतियातन एचआईवी पॉजिटिवों को अलग-अलग बैरकों में शिफ्ट किया गया है। इसी के साथ ही जेल प्रशासन ने जेल परिसर में सतर्कता भी बढ़ा दी है। जेल प्रशासन के अनुसार, कैदियों की खून सैंपलों की जांच में 15 कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं।
उधर, जेल प्रशासन की ओर से एचआईवी पर कैदियों को जागरूक भी किया जा रहा है ताकि कैदियों में कोई डर का माहौल न बने । सूत्रों की बात मानें तो हरिद्वार जिला जले में करीब 1000 से ज्यादा बंदी हैं।
कैदियों के एचआईवी पॉजिटिव मिलने के बाद जेल प्रशासन ने जरूरी कदम भी उठाए हैं। इसके अलावा, कैदियो की मॉनिटरिंग से लेकर समय-समय पर स्वास्थ्य जांच भी कराई जा रही है। हरिद्वार मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरके सिंह ने बताया कि 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर जेल परिसर में स्वास्थ्य कैंप आयोजित किया गया था।
बीमार कैदियों की खून सहित अन्य जरूरी जांच करने के साथ उन्हें जरूरी जीवनरक्षक दवायां भी दीं गईं थीं। बताया कि कैदियों की एचआईवी जांच से लेकर अन्य जरूरी जांचें भी कराई गईं थीं। जांच में 15 कैदी एचआईवी पॉजिटिव मिले हैं।
डॉ. सिंह के अनुसार, यह सभी कैदी जेल में आने से पहले ही एचआईवी पॉजिटिव थे। बताया कि सभी एचआईवी पॉजिटिव कैदियों का इलाज भी चल रहा है। बताया कि एअचाईवी सहित अन्य संक्रामक बीमारियों के रोकथाम पर विशेषतौर से फोकस किया जाता है।
चार जिलों में ज्यादा एचआईवी पॉजिटिव
उत्तराखंड के चार जिलों में सबसे ज्यादा एचआईवी पाजिटिव मिले हैं। राज्य गठन के बाद से ही एचआईवी पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफ हो रहा है। देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंहनगर और नैनीताल जिले में सर्वाधिक एचआईवी केस सामने आ चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
21:07