उत्तराखंडकाम की खबरकाम की बातें

भवन कर जमा करने को नगर निगम लगाएगा कैंप

आज 4 जनवरी से हो रही है शुरुआत

देहरादून: नगर निगम भवन करदाताओं की सुविधा के लिए विभिन्न वार्डों में कैंप लगाने जा रहा है। फिलहाल 13 स्थानों पर अलग-अलग दिन ये कैंप लगेंगे, जिनकी शुरुआत 4 जनवरी को होगी।

नगर निगम की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 4 जनवरी को वार्ड-47 (टर्नर रोड) के भवन करदाताओं के लिए सुभाष नगर स्थित तिलक बाजार रोड पर, 5 जनवरी को वार्ड-9 (डीएल रोड) के लिए अंबेडकर भवन में, 6 जनवरी को वार्ड-23 व 24 (धामावाला व झंडा मोहल्ला) के लिए राजा रोड स्थित कालूमल धर्मशाला में, 9 जनवरी को वार्ड-18 (कालिका मंदिर मार्ग) के करदाताओं के लिए अद्वैत आश्रम में, 10 जनवरी को वार्ड-57 (गोविंदगढ़)  वासियों के लिए राजीव कॉलोनी चौक पर कैंप आयोजित किया जाएगा।

इसी तरह 11 व 12 जनवरी को वार्ड-52 (वसंत विहार) के भवन करदाताओं के लिए क्रमश: भवानी बालिका इंटर कॉलेज व ऑफिसर्स क्लब में, 15 जनवरी को वार्ड-33 व 34 (नेहरू कॉलोनी) के लिए चक शाहनगर  ब्रांच ऑफिस में, 16 जनवरी को वार्ड-48 (इंदिरापुरम) में, 17 जनवरी को वार्ड-17 (एमकेपी) के लिए सूरी चौक,  18 जनवरी को वार्ड-46 (माजरा) के लिए उत्तरांचल इलेक्ट्रिकल में, 19 जनवरी को वार्ड-59 (बल्लूपुर) के लिए राजेंद्र नगर स्ट्रीट-3 स्थित नगर निगम पार्क में और 22 जनवरी को वार्ड-2 (सहस्त्रधारा) के भवन करदाताओं के लिए चिड़ोवाली में कैंप लगेगा। पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर 2 बजे आयोजित होने वाले कैंप में चेक, नकद अथवा पीओएस मध्यम से भवन कर जमा कराया जा सकेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button