नहीं खुला मलारी हाईवे, पोलिंग पार्टियां फंसी

देहरादून/चमोली: उत्तराखंड में चीन सीमा को जोड़ने वाला बंद मलारी हाईवे आज भी नहीं खुल पाया है। रास्ता बंद होने से पोलिंग पार्टियां फंसी हुई हैं। प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशी भी प्रचार करने नीती घाटी नहीं पहुंच पाए हैं। जो वहां गए थे वे भी वापस नहीं आ पाए हैं।
वहीं, एसडीएम सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। हाईवे पर भारी भरकम बोल्डर आने से उसे सुचारू करने में समय लग सकता है। देर शाम तक ही हाईवे सुचारू होने की संभावना है।
भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाला मलारी हाईवे भूस्खलन के चलते भापकुंड के समीप सोमवार 3.30 बजे बंद हो गया था। हाईवे के बंद होने से सीमांत क्षेत्र की आवाजाही पूरी तरह से मंगलवार को भी बंद रही। इस दौरान त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे प्रचार करने के लिए नीती घाटी में गए चुनाव प्रचार करने वाले प्रत्याशी के प्रचारक भी घाटी में ही फंसे हैं।
स्थानीय निवासी पुष्कर सिंह राणा का कहना है कि वे भी नीती घाटी जाना चाह रहे थे, लेकिन हाईवे बंद होने से नहीं पहुंच पाए। सुबह ज्योतिर्मठ से नीती घाटी के लिए रवाना हुई पोलिंग पार्टियां भी यहां पर फंसी हुई हैं।