प्रख्यात शायर जायसवाल समेत 21 लोग सम्मानित
विशिष्ट बचपन पत्रिका की ओर से हिंदी पत्रकारिता दिवस पर हुआ आयोजन, कवियों ने अपनी रचनाओं से बांधा समां

बरेली: पत्रकारिता दिवस पर विशिष्ट बचपन पत्रिका की प्रधान संपादक राजबाला धैर्य ने एक कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन शायर विनय साग़र जायसवाल की अध्यक्षता में आज़ाद पैलेस करगैना रोड पर किया। मुख्य अतिथि सुरेन्द्र अग्रवाल लाला विशिष्ट अतिथि कल्याण गोंडवी ( गोंडा ) तथा विजय तन्हा (पुवायां) रहे। कार्यक्रम का संचालन राजबाला धैर्य ने किया।
इस अवसर पर पत्रकारिता से जुड़े लोगों, साहित्यकारों तथा मेधावी बच्चों सहित कुल 21 लोगों को सम्मानित किया गया, जिनमें प्रमुख रूप से प्रख्यात शायर विनय साग़र जायसवाल, डाक्टर शालिनी शर्मा, कल्याण गोंडवी , विजय तन्हा, रामशंकर शर्मा प्रेमी, प्रवीण शर्मा बाल कवयित्री प्रतीची भारद्वाज सहित अनेक मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में रामधनी निर्मल, अभिषेक अग्निहोत्री, प्रकाश निर्मल, राम प्रकाश सिंह ओज, रामकुमार भारद्वाज अफ़रोज़ उप्मेंद्र सक्सेना, रितेश साहनी, प्रताप मौर्य, उमेश त्रिगुणायत अद्भुत, भारतेन्दु सिंह, दीपक मुखर्जी, सत्यवती सिंह सत्या, अखिलेश सिंह केसर विनोद शर्मा आदि ने अपनी कविताओं से भाव विभोर कर दिया।
इस अवसर पर सरिता शर्मा, श्याम बाबू, मनोज कुमार, पुष्पित शर्मा, विनीत सोनी, देवेन्द्र कुमार आदित्य, समाज सेवी दिनेश दद्दा तथा राजेन्द्र सागर का आदि मौजूद थे। पत्रिका के प्रबंध संपादक सात्विक चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम से पूर्व आज़ाद पैलेस के बाहर सभी राहगीरों में शर्बत वितरण किया गया।