21 प्रतिभाओं को मिला गोमती व केतकी साहित्य रत्न अवार्ड
मोहम्मदी में हुआ अंतरराष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन

लखीमपुर-खीरी/देहरादून: देश की प्रसिद्ध साहित्यिक संस्था कथा कुंज साहित्य परिषद, मोहम्मदी की ओर से बीते सात अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन सह सम्मान समारोह -2025 का आयोजन किया गया। देश -विदेश से चयनित कवियों और कवयित्रिओं के पावन सम्मेलन और अद्भुत काव्य पाठ का गवाह बनी महाभारत कालीन और ऐतिहासिक मोहम्मदी की पावन धरती। इस मौके पर देश-विदेश से चयनित 21 कवि/कवयित्रियों को गोमती और केतकी साहित्य रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित अमेरिका निवासी मंजू श्रीवास्तव ने केतकी सम्मान से सम्मानित होने पर आयोजकों का धन्यवाद करते हुए मुहम्मदी जैसे छोटे से कस्बे में भव्य , सुव्यवस्थित और अद्भुत कार्यक्रम के आयोजन के लिये संस्थापक गोविन्द गुप्ता, नीमा पंत और उनकी पूरी टीम को बधाई दी।
भूतपूर्व ‘मिसेज यूनिवर्स’ डॉ नीमा पंत के पति प्रोफेसर सुदीप कुमार की पावन स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम में देश -विदेश की हस्तियों के साथ हीं साहित्यिक और सामाजिक सक्रिय विभूतिओं ने भाग लिया। पटना से आयी आरजे और बेहतरीन संचालिका श्वेता सुरभि ने कार्यक्रम का प्रभावी संचालन किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ कवयित्री मंजू श्रीवास्तव, वर्जीनिया अमेरिका, इति शिवहरे, राधा गुप्ता, पी के सिंह, कवि डॉ प्रीतम कुमार झा, विकास मिश्र सागर,रानी गुप्ता, रीमा सिन्हा, रंजना डोगरा, संध्या त्रिपाठी, शिप्रा, सारिका सरल, मीनू कुमार, मणि अग्रवाल, आकृति विज्ञा अर्पण रानी गुप्ता, रीमा सिन्हा, सुरभि सिंह, मीनू कुमार के साथ पीके सिंह, विकास मिश्र व अन्य कवियों ने ऐसा वातावरण तैयार किया कि देर रात तक श्रोतागण काव्य गंगा में गोते लगाते रहे। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री लोकेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा राज और छोटी काशी के चेयरमैन विजय शुक्ल, नगर पालिका चेयरमैन संदीप मेहरोत्रा ने सभी कवियों को सम्मानित किया।