पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण में 55 प्रतिशत वोट पड़े

देहरादून: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में गुरुवार शाम चार बजे बजे तक 55 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। कहीं-कहीं 70 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ। इसके साथ ही 17,829 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद हो गया। 28 जुलाई को दूसरे चरण का मतदान होगा, जबकि 31 जुलाई को मतगणना होगी।
पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू हुई। मतदान के लिए लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। लोग सुबह से ही बड़ी संख्या में मतदान के लिए घरों से निकलकर मतदान केंद्र पहुंचे। हरिद्वार को छोड़ बाकी 12 जिलों में पंचायत चुनाव हो रहे हैं। 28 जुलाई को दूसरे चरण की वोटिंग के बाद 31 जुलाई को एक साथ काउंटिंग की प्रक्रिया शुरू होगी।
नैनीताल जिले के चार विकास खंडों में कुल 59.37 प्रतिशत मतदान हुआ। चंपावत जनपद में शाम 4 बजे तक 55.75 प्रतिशत, लोहाघाट विकासखंड में 58.03 प्रतिशत, पाटी विकासखंड- 53.80 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी तरह, पिथौरागढ़ जिले के धारचूला, मुनस्यारी, डीडीहाट, कनालाछीना में 4बजे तक 56.70 प्रतिशत मतदान. मतदान केंद्रों का डीएम विनोद गोस्वामी और पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने निरीक्षण किया। मतदान को लेकर बुजुर्गों में काफी उत्साह देखा गया। पूर्व आईजी बिमला गुंज्याल ने भी गुंजी में मतदान किया।
माणा में दिखा उत्साह
इसके विपरीत, देश के प्रथम गांव माणा के मतदाताओं में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह देखा गया। यहां के ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर मताधिकार का प्रयोग किया और सुबह से ही मतदान केंद्रों पर जुटने लगे जिससे दोपहर तक अधिकांश लोगों ने मतदान कर लिया था।
वोट देने के दस मिनट बाद ही हो गया निधन
रुद्रप्रयाग की जखोली ग्राम पंचायत जयंती निवासी ब्राह्मी दत्त थपलियाल का वोट देने के कुछ ही देर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे।
95 साल की बुजुर्ग महिला ने वोट डाला
श्रीनगर में चुनाव को लेकर उत्साह दिखा। ख़िरसू ब्लॉक के बलोडी बूथ पर अभी तक 52 वोट पड़ चुके हैं। वहीं, ग्राम सरणा की 95 साल की बुजुर्ग महिला झांपा देवी ने भी वोट डाला।