आज तय होगी बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि

देहरादून: बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि शनिवार 12 अक्टूबर को विजय दशमी दशहरे के दिन बदरीनाथ धाम मंदिर परिसर में पंचाग गणना पश्चात समारोहपूर्वक तय की जायेगी. कपाट बंद होने की तिथि तय करने को लेकर दोपहर साढ़े ग्यारह बजे से कार्यक्रम शुरू हो जायेगा.
बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि घोषित होने के कार्यक्रम में विजय दशमी पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय विशेषरूप से मौजूद रहेंगे। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डॉक्टर हरीश गौड़ ने बताया कि परंपरागत रूप से श्री केदारनाथ धाम के कपाट दीपावली के पावन पर्व के पश्चात भैया दूज को बंद हो जाते हैं।
इसी तरह द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट बंद होने की तिथि, श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ और तृतीय केदार तुंगनाथ जी के कपाट बंद होने की तिथि शीतकालीन गद्दीस्थल श्री मर्केटेश्वर मंदिर मक्कूमठ में 12 अक्टूबर विजय दशमी के शुभ अवसर पर घोषित होगी. इसी दिन मद्महेश्वर मेला और देव डोलियों के शीतकालीन गद्दीस्थल पहुंचने का कार्यक्रम भी घोषित हो जाएगा।
दो नवंबर को बंद होंगे गंगोत्री के कपाट
उत्तरकाशी: मां भगवती गंगे के कपाट श्री गंगोत्री धाम में शीतकाल के लिए 2 नवंबर को दोपहर 12 बजकर 14 मिनट पर अभिजीत मुहूर्त में बंद कर दिए जाएंगे और मां भगवती गंगे की डोली गंगोत्री से प्रस्थान कर रात्रि विश्राम भगवती मंदिर मारकंडे के पास करेंगी। 3 नवंबर को मां भगवती गंगे की डोली मुखवा में शीतकालीन प्रवास में विराजमान हो जाएंगी। इसके बाद मां गंगे के दर्शन मुखबा में होंगे।