उत्तराखंडकाम की खबर

उत्तराखंड में नहीं चलने देंगे थूक जिहाद: मुख्यमंत्री

-किच्छा में मुख्यमंत्री धामी का किया गया नागरिक अभिनंदन -लैंड माफिया पर भी हो रही है कड़ी कार्रवाई

रुद्रपुर : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में थूक जिहाद नहीं चलेगा। ऐसे लोगों के खिलाफ समाज को आगे आने की जरूरत है। ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लैंड माफिया पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

धामी किच्छा में अपने सम्मान में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हमारा प्रदेश प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। ऊधम सिंह नगर में एम्स सेटेलाइट सेंटर संचालित होने से जनपद सहित आसपास के क्षेत्रों की बड़ी आबादी लाभान्वित होगी। हमारी सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने हेतु सतत क्रियाशील है। यहां उन्होंने पहले खुरपिया फार्म में निर्माणाधीन एम्स के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने यूसीसी पर कहा कि यह हम पक्षपात नहीं समानता के लिए लागू करने जा रहे हैं। सीएम ने पंतनगर में डा. अम्बेडकर पार्क में अम्बेडकर की आदमकद मूर्ति लगाने, अटरिया रोड का बचा निर्माण पूरा करने, बड़िया में आपदा में बहे पुल का निर्माण करने और दरऊ पर पार्क और तालाब का सुंदरीकरण की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि उद्योगों में स्थानीय युवाओं को 70 फीसदी रोजगार दिलाने की दिशा में काम करेंगे। पंतनगर में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनने वाला है। किच्छा में एम्स 2025 में शुरू होने जा रहा है। धामी ने एम्स सेटेलाइट सेंटर का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए मानकों के अनुरूप व समयबद्धता के साथ निर्माण कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान वहां कार्य कर रहे अभियंताओं व श्रमिकों से बातचीत कर उनका कुशलक्षेम जाना। इस दौरान सांसद अजय भट्ट भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button