उत्तराखंडकाम की खबरपरिवहन विभाग

उत्तराखंड परिवहन निगम के बेड़े में 130 नई बसें शामिल 

-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दीपावली पर बस यात्रियों को तोहफा, मुख्यमंत्री धामी ने अंतरराज्यीय बस अड्डे से पांच बसों को दिखाई हरी झंडी, चालकों और परिचालकों को प्रोत्साहन राशि देने का भी सरकार ने लिया निर्णय

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने उत्तराखंड की जनता को दीपावली से पहले बड़ी सौगात दी है। त्यौहार से ठीक पहले उत्तराखंड परिवहन निगम के बेड़े में 130 नई बसें शामिल हो गई हैं। इन बसों को बीएस-6 मॉडल में बनाया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को अंतरराज्यीय बस अड्डे पर आयोजित कार्यक्रम में बेड़े में शामिल पांच बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

बता दें कि 2003 में उत्तराखंड के परिवहन निगम का गठन हुआ था, वर्तमान में विभाग में कुल 1,316 बसें संचालित हैं। इसमें 479 बसें अनुबंधित सेवा के तहत संचालित की जा रही हैं। नए मॉडल की 130 बस राज्य के विकास में एक महत्वपूर्ण कड़ी का काम करेगी और नई तकनीक वाली बसों की सुविधाएं भी बेहतर होंगी।

  धामी ने कहा हमारी सरकार परिवहन निगम को मजबूती प्रदान करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। पहले परिवहन निगम 50 करोड़ से अधिक के घाटे में था, जो पिछले तीन साल से लगातार मुनाफे में है। हमारा संकल्प है कि राज्य के सुदूर गांवों को बेहतर सड़क और परिवहन तंत्र से जोड़ा जाए। ये अत्याधुनिक बसें इसी संकल्प को पूरा करने में सहायक साबित होंगी।

ये बसें पहाड़ की भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए डिजाइन की गई हैं। इन बसों के आने से पहाड़ी इलाकों में सफर करना आसान होगा। जल्द ही परिवहन विभाग में इलेक्ट्रिक बसों का भी समावेश किया जाएगा। दीपावली पर चालकों और परिचालकों को प्रोत्साहन राशि देने का भी निर्णय लिया गया है। कार्यक्रम में धर्मपुर विधायक विनोद चमोली, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे सहित परिवहन विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button