निकाय चुनाव दिसंबर में होने मुश्किल
-नगर निकायों में आरक्षण निर्धारण और चुनाव अधिसूचना को लेकर निर्वाचन आयोग से राय ले रहा शासन, केदारनाथ उपचुनाव की आचार संहिता आड़े आने पर 25 नवंबर के बाद होगी प्रक्रिया, आगे खिसक सकते हैं निकाय चुनाव

देहरादून: विधानसभा की केदारनाथ सीट के उपचुनाव की छाया स्थानीय नगर निकायों के चुनावों पर भी पड़ सकती है। इस क्रम में शासन अब नगर निकायों में आरक्षण का निर्धारण और चुनाव की अधिसूचना को लेकर निर्वाचन आयोग से राय लेने जा रहा है।
शासन से जुड़े सूत्रों के अनुसार आयोग को पत्र भेजकर यह स्पष्ट करने का आग्रह किया जाएगा कि इस प्रक्रिया में उपचुनाव की आदर्श आचार संहिता तो आड़े नहीं आएगी। सूत्रों ने बताया कि यदि आचार संहिता आड़े आई तो निकायों में आरक्षण का निर्धारण और चुनाव की अधिसूचना 25 नवंबर के बाद ही होगी। ऐसे में निकाय चुनाव 25 दिसंबर से आगे खिसक सकते हैं।
निकाय चुनाव को लेकर चल रहे मामले में शासन की ओर से पूर्व में हाईकोर्ट में शपथपत्र दिया गया था कि 25 दिसंबर तक चुनाव करा लिए जाएंगे। इसके लिए अधिसूचना 10 नवंबर तक जारी होने की बात कही गई थी।
इसके बाद राज्य में नौ नगर निगम समेत 102 नगर निकायों में चुनाव के दृष्टिगत तेजी से कसरत की गई। निकायों में परिसीमन, वार्ड परिसीमन पूरा हो चुका है, जबकि 99 निकायों की पुनरीक्षित मतदाता सूची तैयार हो गई है। केवल तीन नगर पंचायतों में यह कार्य आठ नवंबर को पूरा होना है।