जल जीवन मिशन में गड़बड़ी की शिकायतों के बाद जांच शुरू

देहरादून: जल जीवन मिशन में गड़बड़ी की शिकायतों के बाद जांच शुरू हो गई है। मिशन में कुल 14.50 लाख कनेक्शन दिए जाने हैं। अभी तक 14.07 लाख घरों में कनेक्शन दिए जा चुके हैं।
पिछले कुछ समय के भीतर उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, पौड़ी, अल्मोड़ा में सामने आई गड़बड़ियों के बाद जल जीवन मिशन को लेकर सरकार सख्त मूड में आ गई है। गड़बड़ियों के लिए जिम्मेदार इंजीनियरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, पौड़ी, अल्मोड़ा जिले में हुई गड़बड़ियों को लेकर जांच पड़ताल शुरू हो गई है। पिछले दिनों हुई समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हर घर नल से जल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। हर घर नल से जल पहुंच रहा है या नहीं, ये सुनिश्चित कराने को सभी जिलाधिकारियों को जांच पड़ताल कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए थे।
जियो टैगिंग के साथ फोटो अनिवार्य जिला स्तर पर हर घर नल से जल की गहन पड़ताल शुरू की जा रही है। बाकायदा हर कनेक्शन की जियो टैगिंग हो रही है। नल से जल की फोटो के साथ ही लाभार्थी की फोटो, उनका विडियो तब बनाया जा रहा है। इस बार पानी के कनेक्शनों से मिलने वाले पानी की जांच पड़ताल का जिम्मा पेयजल एजेंसियों की बजाय प्रशासनिक मशीनरी पर है।
खास बातें
● जल जीवन मिशन से पहले 15 अगस्त 2019 को पेयजल कनेक्शनों की संख्या 130325
● अभी तक जल जीवन मिशन में लगाए गए पानी के कनेक्शन की संख्या 1407525
● अभी भी राज्य के 42916 घरों में लगाए जाने हैं पानी के कनेक्शन
पेयजल सचिव शैलेश बगौली ने कहा, ‘जल जीवन मिशन में गुणवत्ता और पारदर्शिता को सुनिश्चित कराया जा रहा है। जहां पानी के कनेक्शन लग गए हैं, थर्ड पार्टी सर्टिफिकेशन हो गया है, वहां पहले चरण में जांच पड़ताल कराई जा रही है। डीएम अपने-अपने जिलों की रिपोर्ट तैयार करवा रहे हैं। इसी तरह आगे चलकर हर कनेक्शन से पेयजल सुनिश्चित कराया जाएगा।’