देहरादून में राष्ट्रीय खेलों का रंगारंग आगाज
-प्रधानमंत्री मोदी ने फिट इंडिया का किया आह्वान, लक्ष्य सेन ने मोदी को सौंपी मशाल, बालीवुड गायक जुबिन नौटियाल के गीतों पर झूमे युवा

देहरादून: राजधानी देहरादून में मंगलवार को 38वें राष्ट्रीय खेल का रंगारंग आगाज हुआ। महाराणा प्रताप स्टेडियम में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिट इंडिया का आह्वान किया। इससे पहले तेजस्विनी मशाल यात्रा पर शो किया गया। 13 जिलों से चार हजार किमी की यात्रा कर आई मशाल को ओलंपियन लक्ष्य सेन ने पीएम मोदी को सौंपा। दर्शकों और खिलाड़ियों ने एक दूसरे का हाथ हिला कर स्वागत किया। परेड के दौरान सीएम और पीएम ने तालियां बजाकर सभी का अभिनंदन किया।
हिमाचल के एथलीट्स अपनी पारंपरिक टोपी में नजर आए। इस दौरान पीएम मोदी ने जसपाल राणा, लक्ष्य सेन, मनीष रावत, सुभाष राणा और मनोज सरकार आदि ओलंपिक खिलाड़ियों से परिचय लिया। इसके बाद सीएम पुष्कर धामी ने पहाड़ी टोपी पहनाकर पीएम मोदी का स्वागत किया।
प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ की घोषणा के बाद बालीवुड गायक जुबिन नौटियाल ने अपने गीतों से युवाओं को झूमने को मजबूर कर दिया।
इससे पहले समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज ऐसी चुनौती की बात करना चाहता हूं, हमारे देश में मोटापे की समस्या तेजी से बढ़ रही है। हर उम्र के लोग, युवा प्रभावित हो रहे। इससे डायबिटिक, हार्ट के रोग बढ़ रहे। फिट इंडिया मूवमेंट से देश जागरूक हो रहा है। नेशनल गेम भी फिट और बैलेंस लाइफ सिखाते हैं। उन्होंने स्टेडियम में मौजूद सभी युवाओं से फिट इंडिया का आह्वान किया।
पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड को अपने विकास के और रस्ते बनाने होंगे। राज्य सिर्फ चार धाम यात्रा पर निर्भर नहीं रह सकता। उत्तराखंड में शीतकालीन यात्राओं को प्रोत्साहित करना जरूरी है। उत्तराखंड मेरा दूसरा घर है। मैं सर्दियों में खुद आना चाहता था। लोगों से अनुरोध करूंगा कि शीतकाल में यहां जरूर आएं, यहां एडवेंचर खेल हैं।
मोदी ने कहा कि उत्तराखंड देश का ऐसा राज्य बना जिसने यूसीसी लागू किया। यूसीसी से लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी। संविधान की मूल भावना मजबूत होगी। खेल भी हमें भेदभाव की भावना से दूर करता है। यही भावना यूसीसी की भी है। किसी से कोई भेदभाव नहीं, सभी यूसीसी के लिए बराबर है।
मोदी ने कहा कि भारत 2036 के ओलंपिक के लिए पूरा जोर लगा रहा है। ये सिर्फ खेल का आयोजन नहीं होता, ये जहां भी होता है वहां अनेक क्षेत्रों में गति मिलती है। वहां निर्माण, परिवहन, टूरिज्म, होटल्स आदि को मिलता है। उत्तराखंड में जो आयोजन हो रहा है, उससे सिर्फ खिलाड़ियों को ही फायदा नहीं होता, उससे दूसरे सेक्टर भी ग्रो करते हैं। यहां बाबा केदार के दर्शन करने के बाद दिल से निकला कि ये उत्तराखंड का दशक है। देखिए हो भी रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि हॉकी में पुराने गौरवशाली दिन वापस लौट रहे हैं। उन्होंने खो-खो और शतरंज की हालिया उपलब्धियों का हवाला दिया। कहा कि जैसे खिलाड़ी बड़े लक्ष्य लेकर चलते हैं, वैसे ही हमारा देश बड़े संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि मेरी पूरी कोशिश है आपका समर्थ बढ़े। 10 साल पहले स्पोर्ट्स का जो बजट था वह आज तीन गुना ज्यादा हो चुका है। देश भर में खेलों इंडिया के तहत आधुनिक स्पोर्ट स्ट्रक्चर बनाया जा रहा है। देश की पहली स्पॉट्स यूनिवर्सिटी मणिपुर में बन रही है, इन कोशिशों का नतीजा पदक तालिका में दिख रहा है। ओलंपिक और पैरालंपिक में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने बेहतरीन किया है।
पीमए मोदी ने कहा कि देवभूमि आज दिव्य हो उठी है। बदीनाथ, केदारनाथ और मां गंगा आशीर्वाद लेकर खिलाड़ी खेल रहे हैं। युवा राज्य में देश के कोने-कोने से आए हजारों युवा अपना सामर्थ्य दिखाने वाले हैं। कई देशी पारंपरिक खेलों को इसमें शामिल किया गया। इस बार के नेशनल ग्रीन गेम हैं। कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र काशी से ढाई लाख युवाओं को हर साल खेलने का मौका मिला है। हम स्पोर्ट्स को भारत के विकास का महत्वपूर्ण हिस्सा मानते हैं। आज स्पोर्ट्स को भारत के विकास से जोड़ा जा रहा है। देश तीसरी आर्थिक शक्ति बनने के लिए अग्रसर है। उसके पीछे स्पोर्ट्स इकनॉमी भी है। खिलाड़ी के पीछे एक बड़ी टीम होती है। भारत स्पोर्ट्स समान बनाने में आगे बढ़ रहा। मेरठ में हजारों फैक्ट्रियां हैं जहां स्पोर्ट्स समान बन रहा है। देश के खिलाड़ी मुझे पीएम, यानी परम मित्र मानते हैं। आपका ये विश्वास ही मुझे ऊर्जा देता है।
इन 34 खेलों में भाग ले रहे खिलाड़ी
राष्ट्रीय खेलों में 9,545 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। सबसे ज्यादा 700 खिलाड़ी एथलेटिक्स में है. ट्रायथलॉन में 128, खो-खो में 240, वुशु में 390, शूटिंग में 400, बैडमिंटन में 240, फुटबॉल में 352, राफ्टिंग में 136, रग्बी में 192, वेटलिफ्टिंग में 160, स्क्वैश में 192, बॉक्सिंग में 208, योगासन में 272, आर्चरी में 288, रोइंग में 240, हॉकी में 360, लॉन टेनिस में 100, नेटबॉल में 352, मॉडर्न पेंटाथलॉन ऑन में 320, जिमनास्टिक में 350, एथलेटिक्स में 700 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने गिनाए विकास कार्य
देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मंगलवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ नेशनल गेम्स का आगाज हुआ। नेशनल गेम्स के शुभारंभ के लिए पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी का पहाड़ी टोपी पहनाकर स्वागत किया, जिसके बाद सीएम धामी ने लोगों को संबोधित किया।
सीएम धामी ने अपने संबोधन में नेशनल गेम्स को लेकर की गई तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही सीएम धामी ने केंद्र सरकार धन्यवाद दिया. सीएम धामी ने कहा नेशनल गेम्स में पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जाएगा। इसलिए ये गेम्स ग्रीन गेम्स के तौर पर खेले जाएंगे। साथ ही नेशनल गेम्स में सौर ऊर्जा का आयोजन किया जाएगा। सीएम धामी ने उत्तराखंड में किये जा रहे विकासकार्यों के बारे में भी जानकारी भी दी। साथ ही सीएम धामी ने यूसीसी का भी जिक्र किया।
जुबिन नौटियाल नाराज, स्टेज छोड़ा
देहरादून: राष्ट्रीय खेल के शुभारंभ पर मंगलवार को महाराणा प्रताप स्टेडियम में अपनी प्रस्तुति देने आए बालीवुड गायक जुबिन नौटियाल अव्यवस्था से नाराज़ हो गए। जुबिन की प्रस्तुति के दौरान कई लोग स्टेज पर चढ़ गए, जिस पर जुबिन नाराज हो गए। इस दौरान जुबिन और पुलिस वालों ने कई बार युवकों से स्टेज से जाने की अपील की, लेकिन युवकों के न मानने पर जुबिन खुद ही स्टेज छोड़कर चले गए। इसके बाद हंगामा होने लगा और पुलिस ने लोगों को भगा दिया। हंगामा के चलते पांडवाज और पवनदीप भी अपनी प्रस्तुति नहीं दे पाए।