#uttarakhand newsउत्तराखंडचर्चा मेंनई दिल्लीराजनीतिक दल

दिल्ली में सस्पेंस खत्म, रेखा गुप्ता होंगी सीएम, प्रवेश वर्मा होंगे डिप्टी सीएम

गुरुवार को साढ़े 12 बजे शुरू होगा शपथ ग्रहण समारोह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज और सितारे लेंगे हिस्सा

नई दिल्ली: राजधानी के सीएम फेस का सस्पेंस आखिरकार खत्म हो गया है। दिल्ली में रेखा गुप्ता अगली मुख्यमंत्री होंगी। बीजेपी विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी है। गुरुवार को रेखा गुप्ता रामलीला मैदान में सीएम पद की शपथ लेंगी।
विधायक दल की नेता चुने जाने के बाद रेखा गुप्ता ने कहा, सभी का बहुत बहुत धन्यवाद, जिनका आशीर्वाद मुझे यहां मिला। मेरे सभी विधायक साथियों ने अपना समर्थन देकर मुझे ये जिम्मेदारी दी है। आप सभी का दिल की गहराइयों से आभार। विधायक दल की बैठक में डिप्टी सीएम को लेकर उनके नाम पर मुहर लगी है। बीजेपी विधायक दल की बैठक में सीएम पद के लिए रेखा गुप्ता और डिप्टी सीएम के लिए प्रवेश वर्मा का नाम तय हुआ है। साथ ही विजेंद्र गुप्ता को विधानसभा स्पीकर बनाया जाएगा।
जानिए कौन हैं रेखा गुप्ता?
रेखा गुप्ता शालीमार बाग से विधायक चुनकर आई हैं। रेखा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सक्रिय सदस्य हैं। साल 1996-97-DUSU की पूर्व महासचिव और अध्यक्ष रह चुकी हैं। 2003-2004 तक भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा दिल्ली राज्य के सचिव पद पर रहीं। साथ ही 2004-2006- में भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव बनीं। वहीं 2007-2009- लगातार दो वर्षों तक महिला कल्याण एवं बाल विकास समिति, MCD की अध्यक्ष बनीं।
रेखा गुप्ता ने ABVP से शुरू किया सियासी सफर
रेखा गुप्ता साल 2009 दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा की महासचिव रह चुकी हैं। मार्च 2010 से भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हैं। 2007 और 2012 में उत्तरी पीतमपुरा (वार्ड 54) से दो बार निर्वाचित पार्षद रह चुकी हैं। 2013 से वह लगातार विधानसभा चुनाव में उतरी हैं- 2025 में जीतीं। 1992 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के माध्यम से अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की।
दिल्ली बीजेपी कार्यलय में विधायक दल की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद और ओम प्रकाश धनखड़ पहुंचे। 48 विधायकों की इस मीटिंग में विधायक दल की बैठक में शामिल होने दिल्ली से सांसद बांसुरी स्वराज, प्रवीण खंडेलवाल, मनोज तिवारी समेत कई सांसद पार्टी ऑफिस पहुंचे। सभी की रायशुमारी के बाद फैसला लिया गया।

मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह
भव्य शपथ ग्रहण 20 फरवरी को रामलीला ग्राउंड में होगा। समारोह का समय तय।

रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह
दिल्ली बीजेपी के सीनियर नेताओं ने रामलीला मैदान में तैयारियों का निरीक्षण किया और बताया कि 25 साल से ज्यादा समय में बीजेपी के पहले मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह ऐतिहासिक और भव्य होने वाला है। इसके लिए बेहतरीन तैयारियां की गई हैं।
दिल्ली सीएम शपथ ग्रहण का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
पीएम नरेंद्र मोदी 12.29 बजे शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचेंगे. 12.30 बजे राष्ट्रगान होगा 12.31 बजे शपथ ग्रहण समारोह शुरू होगा 12:35 पर दिल्ली के नए सीएम शपथ लेंगे।

शपथ ग्रहण समारोह के लिए बनेंगे 3 मंच
दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में तीन तरह के स्टेज बनाए जाएंगे। मुख्य मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उप राज्यपाल वीके सक्सेना, मनोनीत मुख्यमंत्री और मंत्री परिषद के सहयोगी सदस्य होंगे। वहीं, दूसरे मंच पर धर्मगुरु और विशिष्ट अतिथि मौजूद होंगे। तीसरे मंच पर संगीत कार्यक्रम से जुड़े कलाकार रहेंगे। माना जा रहा है कि गायक कैलाश खेर भी इस समारोह में शामिल होंगे और प्रस्तुति देंगे।

तीन स्टेज
दिल्ली में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में तीन बड़े स्टेज बनाए गए हैं, जिसपर पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के दिग्गज नेता, धर्मगुरु, कलाकार आदि अलग-अलग जगहों पर बैठेंगे। एसपीजी मे रामलीला मैदान को टेकओवर कर लिया है। वहीं, फिल्मी सितारों को मंच के नीचे जगह दी गई है।
दिल्ली बीजेपी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “दिल्ली की प्रगति का नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। ‘विकसित दिल्ली शपथ समारोह’ के साथ ही हम सभी मिलकर दिल्ली में विकास की नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर होंगे। आइए रामलीला मैदान, और इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनें।”

अरविंद केजरीवाल-आतिशी को मिला निमंत्रण
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिला है।

आठ फरवरी को आए थे नतीजे
5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुए थे और 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे आए थे। इस बार बीजेपी ने चुनाव में प्रचंड जीत हासिल की है और इसी के साथ 27 साल बाद बीजेपी को दिल्ली की सरकार चलाने का मौका मिला है। 20 फरवरी को रामलीला मैदान में दिल्ली के सीएम का शपथ ग्रहण समारोह होगा जिसमें फिल्मी हस्तियां भी शिरकत करेंगी।

ये फिल्मी सितारे करेंगे शिरकत
दिल्ली के सीएम की शपथ ग्रहण सेरेमनी में शामिल होने के लिए 50 से ज्यादा फिल्मी सितारों को न्योता दिया गया है. इस लिस्ट में अक्षय कुमार, हेमा मालिनी और विवेक ओबेरॉय भी शामिल हैं। ये सितारे 20 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली ग्रैंड सेरेमनी में अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाएंगे। इसके अलावा सिंगर कैलाश खेर भी इस सेरेमनी में शिरकत करेंगे और अपनी परफॉर्मेंस से महफिल की शोभा बढ़ाएंगे।

देश के ये बड़े नेता होंगे सेरेमनी में शामिल
पीटीआई के मुताबिक 20 फरवरी को रामलीला मैदान में होने जा रही मुख्यमंत्री की शपथ ग्रहण सेरेमनी में देशे के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना समेत कई दिग्गत नेता भी शामिल होंगे। इसके अलावा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी कार्यक्रम का हिस्सा होंगे। दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में 50 हजार के करीब मेहमान रामलीला मैदान में शिरकत कर सकते हैं। ये ग्रैंड इवेंट कल दोपहर 12 बजे से शुरू होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button