#uttarakhand newsउत्तराखंडकाम की खबरपर्यटनपर्सनालिटी

उत्तराखंड को बनाएं वेडिंग डेस्टिनेशन: मोदी

-प्रधानमंत्री मोदी बोले, देश के कोने-कोने में पहुंचे उत्तराखंड का 'घाम तापो पर्यटन', मोदी ने शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने की कही बात, कोई भी सीजन आफ सीजन ना हो

उत्तरकाशी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। शीतकाल में उत्तराखंड में घाम तापो (सर्दियों में धूप सेकना) पर्यटन स्पेशल इवेंट बन सकता है। उत्तराखंड दौरे पर हर्षिल पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों और उद्योगपतियों से शीतकाल में उत्तराखंड आने की अपील की। उन्होंने उत्तराखंड को वेडिंग डेस्टिनेशन बनाने का भी आह्वान किया।

गुरुवार को हर्षिल की जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आजकल लोग शादी करने दुनिया के तमाम देशों में चले जाते हैं। यहां क्या दिक्कत है भाई, यहां पैसे खर्च करो न। उत्तराखंड को वेडिंग डेस्टिनेशन बनाओ। मैं तो तमाम लोगों से कहना चाहता हूं कि सर्दियों के दिनों में शादियों के लिए उत्तराखंड को फेवरिट डेस्टिनेशन बनाइए। मोदी ने आगे कहा कि हमारे यहां हजारों- करोड़ शादियों में खर्च हो जाते हैं। आपको यादग होगा कि मैंने लोगों से आग्रह किया था कि ‘वेड इन इंडिया’। हिंदुस्तान में शादी करो। उन्होंने आगे कहा कि मैं चाहूंगा कि सर्दियों में उत्तराखंड को शादी-विवाह के लिए भारतवासी प्राथमिकता दें। उन्होंने इसी के साथ फिल्म वालों को भी उत्तराखंड में सर्दियों के दिनों में शूटिंग के लिए आमंत्रित किया है।

मोदी ने शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कही। कहा कि ‘मैं चाहता हूं कि उत्तराखंड में कोई भी सीजन हो ऑफ सीजन ना हो।’ उन्होंने कहा कि सीजन ऑफ का नहीं, बल्कि ऑन का जमाना है। उत्तराखंड में सीजन में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं, ऑफ सीजन सर्दियों में होटल, होमस्टे खाली पड़े रहते हैं, जो आर्थिकी में सुस्ती लाती है। कहा कि शीतकालीन सीजन में पर्यटकों को यहां का मौसम रोमांचित कर देगा। इसी समय पर यहां विशेष अनुष्ठान भी होते हैं। यहां जो अनुष्ठान किया जाता है वो हमारी प्राचीन और अद्भुत परंपरा है। उत्तराखंड सरकार का साल भर पर्यटन का उद्देश्य यहां के लोगों को रोजगार देगा। उन्होंने कहा कि ‘देश के बड़े हिस्से में जब कोहरा होता है और सूर्य देव के दर्शन नहीं होते, तब पहाड़ों पर धूप का आनंद मिल रहा होता है।
पीएम मोदी ने कहा कि आने वाला दशक उत्तराखंड का है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ दौरे के दौरान मेरे मुंह से निकल पड़ा कि आने वाला दशक उत्तराखंड का होगा। मैं देख रहा हूं कि बाबा केदार के आशीर्वाद से वो भाव सच्चाई में बदल रहा है। ये दशक उत्तराखंड का बन रहा है. उत्तराखंड की प्रगति के रास्ते खुल रहे हैं। कहा कि उत्तराखंड में बारहमासी सीजन चलना चाहिए, 365 दिन टूरिज्म चलता रहना चाहिए। पीएम ने कहा कि उत्तराखंड को विकसित बनाने के लिए हमारी डबल इंजन सरकार मिलकर काम कर रही है। चार धाम, ऑल वेदर रोड, आधुनिक एक्सप्रेसवे राज्य में रेलवे, विमान और हैलीकॉप्टर सेवाओं का विस्तार 10 वर्षों में उत्तराखंड में तेजी से विकास हुआ है।
इससे पहले, पीएम मोदी ने मुखवा में मां गंगा की पूजा की। कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे मां गंगा के मायके आने का मौका मिला। इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button