सुनाई देती है जिसकी धड़कन तुम्हारा दिल या हमारा दिल है
गुलजार के लिखे गुलामी फिल्म के इस गीत ने मचा दी थी धूम

बालीवुड के पुराने गाने हर किसी को पसंद आते हैं. अगर आप भी हिंदी गानों के दीवाने हैं, तो आपने लता मंगेशकर का वह कालजयी गाना जरूर सुना होगा, जिसे गुलजार ने अमीर खुसरो की मशहूर गजल से प्रेरित होकर लिखा था. गुलजार ने ‘गुलामी’ फिल्म के इस गाने के शुरुआती दो पंक्तियां ब्रजभाषा और फारसी में लिखी हैं, जिससे 99 फीसदी लोग गुनगुनाते तो हैं, पर उसका अर्थ नहीं जानते. गाने के बोल इतने खूबसूरत हैं कि इसका भाव सहज ही दिल में उतर जाता है, लेकिन इसका अर्थ जान लेंगे, तो गाने की गहराई आपके दिल पर जादू सा असर करेगी।
देहरादू : गुलजार (Gulzar) ने अमीर खुसरो की मशहूर गजल से प्रेरित होकर 1985 की फिल्म ‘गुलामी’ के लिए एक गाना लिखा था जो रिलीज के 37 साल बाद भी पॉपुलर है. अगर आप हिंदी गानों और लता मंगेशकर की गायिकी के प्रशंसक हैं, तो आपने यह गाना जरूर सुना और देखा होगा, जिसे मिथुन चक्रवर्ती और अनीता राज पर फिल्माया गया है. महान कवि अमीर खुसरो (Amir Khusrow) की जिस गजल से प्रेरणा लेकर गुलजार ने यह गाना लिखा था, उसकी शुरुआती पंक्तियां पढ़कर शायद आपको वह गाना भी याद आ जाए।
ज़े-हाल-ए-मिस्कीं मकुन तग़ाफ़ुल दुराय नैनाँ बनाए बतियाँ कि ताब-ए-हिज्राँ नदारम ऐ जाँ न लेहू काहे लगाए छतियाँ
शबान-ए-हिज्राँ दराज़ चूँ ज़ुल्फ़ ओ रोज़-ए-वसलत चूँ उम्र-ए-कोताह सखी पिया को जो मैं न देखूँ तो कैसे काटूँ अँधेरी रतियाँ
यकायक अज़ दिल दो चश्म जादू ब-सद-फ़रेबम ब-बुर्द तस्कीं किसे पड़ी है जो जा सुनावे पियारे पी को हमारी बतियाँ
चूँ शम-ए-सोज़ाँ चूँ ज़र्रा हैराँ ज़ मेहर-ए-आँ-मह बगश्तम आख़िर न नींद नैनाँ न अंग चैनाँ न आप आवे न भेजे पतियाँ
ब-हक्क-ए-रोज़-ए-विसाल-ए-दिलबर कि दाद मारा ग़रीब ‘ख़ुसरव’ सपीत मन के वराय रखूँ जो जा के पाऊँ पिया की खतियाँ
फारसी और ब्रजभाषा में लिखी इस गजल की शुरुआती दो पंक्तियों का अर्थ कुछ यूं है- ‘बातें बनाकर और नजरें चुराकर मेरी लाचारी की अवहेलना न कर. जुदाई की अगन से जान जा रही है। मुझे अपनी छाती से क्यों नहीं लगा लेते।’ अब शायद आप समझ गए होंगे कि हम गुलजार के किस गाने की बात कर रहे हैं।गुलजार ने इस गजल की शुरुआती पंक्तियों के भाव की खूबसूरती को अपने गाने ‘ज़े-हाल-ए मिस्कीं मकुन बरंजिश’ में पिरो दिया. लता मंगेशकर और शब्बीर कुमार की आवाज में रिकॉर्ड हुए इस गाने के शुरुआती बोल का अर्थ समझे बिना करोड़ों लोग इसके भाव को दिल से महसूस करते आ रहे हैं. गाने की शुरुआती पंक्तियां हैं-‘जे-हाल-ए-मिस्कीं मकुन बरंजिश बेहाल-ए-हिज्राँ बेचारा दिल हैसुनाई देती है जिसकी धड़कन तुम्हारा दिल या हमारा दिल है।’
गाने ने प्रेम की गहराई को इतना खूबसूरती से शब्दों में बयां किया है कि लाखों-करोड़ों लोगों ने गाना तो सुना, पर इसके अर्थ को जानने की जहमत नहीं उठाई, लेकिन आप इसका अर्थ जान जाएंगे तो आपको हिंदी गानों से और ज्यादा मोहब्बत हो जाएगी जो कुछ इस प्रकार है- ‘मेरे दिल की परवाह करो, गुस्सा न जताओ. इस निस्सहाय दिल ने बिछोह का दुख सहा है।’
गुलजार की गीत की तरह इसका संगीत भी बहुत सुंदर है, जिसे लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने क्रिएट किया था। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती और अनीता राज के अलावा धर्मेंद्र, नसीरुद्दीन शाह, रीना रॉय और स्मिता पाटिल ने भी काम किया है। (गजल सोर्स: रेख्ता)