#uttarakhand newsउत्तराखंडकाम की खबर

दांतों के लिए रामबाण है टिमरू का टूथपेस्ट

सोनल जैन तथा मंजू भसीन के स्टार्टअप से जुड़ी हैं कई महिलाएं

देहरादून: उत्तराखंड तिमूर यानि टिमरू का परफ्यूम प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा देश-विदेश में मशहूर हो गया तो वहीं स्थानीय महिलाओं ने टिमरू से टूथपेस्ट और माउथ वाश बनाकर नया स्टार्टअप वर्णनम आइकॉनिक के नाम से शुरू किया है। वरनम नाम से टूथपेस्ट ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय है। बच्चों के लिए भी अलग-अलग फ्लेवर में लाये हैं, जिसमें स्ट्राबेरी, बबलगम, मेंगो के साथ ही अन्य फ्लेवर भी हैं। जल्द ही अलग-अलग फ्लेवर में माउथवॉश भी तैयार होकर बाजार में आ रहा है।
सोनल जैन तथा मंजू भसीन ने बताया कि हमने नेचर और साइंस को साथ लेकर काम किया है। इस स्टार्टअप में महिलाओं को ज्यादा जोड़ा है। स्वरोजगार के साथ ही महिला सशक्तीकरण की दिशा में काम कर रहे हैं। रीसर्च, ऑफिस, पैकिंग के साथ ही मार्केटिंग का काम भी महिलाएं देख रही हैं। इस स्टार्टअप में लगभग 50 लोग हैं, जिनमें 90 प्रतिशत स्थानीय लोग हैं। अपने उत्पादों द्वारा प्रकृति को कोई नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते। टूथपेस्ट के प्रयोग से मुंह और दांतों की समस्यों जैसेवाइटनिंग, सेन्सटिविटी, और remineralization क़ो दूर किया जा रहा है
—————-
दो महिलाओं ने शुरू किया वर्णनम आइकॉनिक नाम से स्टार्टअप
उपभोक्ताओं की दांतों संबंधी समस्याओं से दूर रखने की सोच को लेकर अपना वर्णनम आइकॉनिक स्टार्टअप शुरू किया। दो महिलाओं से यह स्टार्टअप शुरू किया था और आज कई लोग उनके साथ जुड़े हैं । डेंटिस्ट से क्लीनिकल टेस्ट में सेंसिटिविटी पर 94 प्रतिशत पॉजिटिव रिजल्ट आया। जबकि व्हाइटनिंग पर 84 प्रतिशत रिजल्ट आया है। दांतों के लिए टिमरू औषधि के रूप में रामबाण की तरह काम रहा है। टिमरू औषधि है और इसीलिए इसे जन जन तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। हमने फरवरी 2024 से रिसर्च शुरू की तब हमें एक और नेचुरल सुपर इफेक्टिव ingredient का पता चला जिसका नाम bio HAP है, इन दोनों क़ो मिला कर एक सुपर टूथपेस्ट तैयार हुआ जिसका लोगो से बहुत अच्छा रिस्पांस आ रहा है!
हमने 6 महीने पहले ही मार्केटिंग शुरू की है। हरिद्वार में टिमरू से टूथपेस्ट का उत्पादन कर देशभर में ई कॉमर्स से भेजा जा रहा है।

इसमें नीम, मिशवाक, लौंग जिरेनियम आदि भी इसमें डाली गई है। वरनम आइकॉनिक कि डायरेक्टर श्रीमती सोनल जैन एवं मंजू भसीन ने बतया कि अभी हम इसको सम्पूर्ण देश में इसको ले कर जाएंगे तथा उप्रेती सिस्टर्स क़ो अपना ब्रांड ambassador चुना है क्यूंकि वर्णनम तथा उप्रेती सिस्टर्स का लक्ष्य है, अपनी जड़ो यानि टीमूर हमारी उत्तराखंड की पहचान उप्रेती बहनें भी folk music से सम्पूर्ण भारत में पहचान बनाये हुई है तथा टीमूर उनके दिल के बहुत करीब है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button