#uttarakhand newsउत्तराखंडदुर्घटनाशोक/श्रद्धांजलि

वरिष्ठ पत्रकार कैलाश बडोनी का निधन

देहरादून: वरिष्ठ पत्रकार एवं पछवादून प्रेस क्लब संरक्षक मंडल के सदस्य कैलाश बडोनी का मंगलवार को सैलाकुई के पास ग्राफिक इरा अस्पताल में निधन हो गया। यह न केवल पत्रकारिता जगत के लिए, बल्कि समस्त उत्तराखंड के लिए एक अपूरणीय क्षति है। वह अपने पीछे भरा-पुरा परिवार छोड़ गए हैं। वह कुछ समय पहले ही हिंदुस्तान अख़बार से रिटायर हुए थे और इन दिनों नवोदय टाइम्स के विकासनगर से प्रतिनिधि थे।

जिला टिहरी के ग्राम भटवाड़ा निवासी कैलाश बडोनी ने अपने दीर्घ पत्रकारिता जीवन में निष्पक्ष, निर्भीक और जनपक्षधर पत्रकारिता की मिसाल कायम की। वे हमेशा नवोदित पत्रकारों के मार्गदर्शक, प्रेरणा स्रोत और एक सजग प्रहरी की भूमिका में रहे। उनका व्यक्तित्व सौम्य, विचार प्रखर और दृष्टिकोण स्पष्ट था।

उत्तराखंड पत्रकार यूनियन परिवार और उत्तराखंड प्रेस क्लब से जुड़े सदस्यों ने कैलाश के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए शोकसंतप्त परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य और संबल प्रदान करने की कामना की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button