#uttarakhand newsउत्तराखंडजनसमस्या/परेशानीधरना-प्रदर्शन

बिना पुनर्वास के एक भी मलिन बस्ती को उजड़ने नहीं देंगे : धस्माना

- मलिन बस्तियों के लोगों के बीच नगर निगम पहुंचे सूर्यकांत धस्माना

देहरादून: बुधवार को सैकड़ों की संख्या में धर्मपुर विधानसभा की लोहिया नगर,ब्रह्मपुरी,देहरखास की बस्तियों से मलिन बस्ती के लोग घबराए हुए नगर निगम में टैक्स विभाग पहुंचे अपने कागजों की तज़्दीक करवाने उनके साथ पहुंचे ब्राह्मणवाला के पार्षद मुकीम अहमद ने प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना से आग्रह किया कि वे नगर निगम पहुंच कर अपनी झोपडी मकान टूटनें के डर से घबराए हुए लोगों की बात सुनें। धस्माना दोपहर बारह बजे नगर निगम में टैक्स विभाग के सभागार में पहुंचे जहां टैक्स अधीक्षक धर्मेश पैन्यूली की अध्यक्षता में पानी, बिजली , डीएसओ, इलेक्शन कमीशन के कर्मचारियों द्वारा बस्ती वासियों द्वारा अपने कागज सत्यापित करवाए जा रहे थे। धस्माना ने पैन्यूली से पूरी कार्यवाही की जानकारी ली व बस्तीवासियों को अपने कागजात दिखाने के लिए पर्याप्त अवसर व समय देने के लिए कहा व सभी उपस्थित बस्तीवासियों की उपस्थिति दर्ज करने के लिए भी कहा। नगर निगम के कर अधीक्षक धर्मेश पैन्यूली ने धस्माना को किया कि हर बस्ती वासी को अपने कागज दिखने का पर्याप्त समय व अवसर दिया जाएगा।
धस्माना ने बस्तीवासियों को आश्वस्त किया कि एलिवेटेड रोड के नाम पर वे बस्तियों को उजड़ने नहीं देंगे और आवश्यकता पड़ने पर वे पहले की तरह सड़कों पर उतर कर सरकार को बस्तियों के खिलाफ कार्यवाही रोकने पर मजबूर करेंगे। इस अवसर पर पार्षद मुकीम अहमद ने कहा कि श्री सूर्यकांत धस्माना मलिन बस्तियों के असली मसीहा हैं और जब भी मलिन बस्तियों पर कोई संकट आया धस्माना ने मलिन बस्ती वासियों के संकट को दूर किया चाहे उसके लिए उनको कितना भी बड़ा संघर्ष करना पड़ा हो । इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस श्रम प्रकोष्ठ अध्यक्ष दिनेश कौशल ने कहा कि धस्माना का मलिन बस्तियों के लिए संघर्ष नब्बे के दशक से है और पिछले साढ़े तीन दशकों में श्री धस्माना ने सैकड़ों बार मलिन बस्तियों पर आए संकटों को दूर किया। कौशल ने कहा कि 2018 में जब तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हई कोर्ट की आड में मलिन बस्तियों को उजाड़ने की कोशिश की थी तब धस्माना के नेतृत्व में उत्तराखंड मलिन बस्ती विकास परिषद के बैनर तले हजारों लोगों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला था और सरकार को मलिन बस्तियों के लिए अध्यादेश लाना पड़ा था जिसे सरकार ने अब तक तीसरी बार जारी कर मलिन बस्तियों को टूटने से बचाया।
धस्माना ने मलिन बस्ती वालों को भरोसा दिलाया कि वे उनको बेघर नहीं होने देंगे। इस अवसर पर संत राम, विजय, शादाब, अब्दुल कदीर संजय, राजकुमार समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button