#uttarakhand newsउत्तराखंडकाम की खबरपर्सनालिटीपुरस्कार/सम्मानप्रेरणादायक/मिसालशिक्षा

देवभूमि कीर्ति सम्मान 2025 से सम्मानित हुए ललित जोशी

-शिक्षा के क्षेत्र में कर रहे हैं उत्कृष्ट कार्य, सुपर-300 मिशन एजुकेशन स्कीम के तहत आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी विद्यार्थियों को नि:शुल्क उच्च शिक्षा प्रदान कर रहे हैं ललित मोहन जोशी

देहरादून: भागीरथी फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट एवं मैठाणी म्यूजिक क्लासेज की ओर से नगर निगम टाउन हॉल में आयोजित वार्षिकोत्सव में सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए देवभूमि कीर्ति सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया। समारोह में देहरादून नगर निगम के महापौर और मुख्य अतिथि सौरभ थपलियाल, गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी और पद्मश्री प्रीतम भरतवाण विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले विशिष्ट व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी को यह सम्मान उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सुपर-300 मिशन एजुकेशन स्कीम के तहत आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी विद्यार्थियों को नि:शुल्क उच्च शिक्षा प्रदान करने और नशा-उन्मूलन को लेकर किए जा रहे कार्यों को लेकर प्रदान किया गया। बता दें कि ललित जोशी सुपर-300 मिशन एजुकेशन स्कीम चलाकर प्रत्येक वर्ष प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को निशुल्क उच्च शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। साथ ही विगत 15 से अधिक वर्षों से नशा उन्मूलन के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। वह प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में युवाओं के बीच पहुंचकर उनसे नशे से दूर रहने की अपील करते हैं।
इन्हें भी मिला सम्मान- पत्रकारिता एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए ओहो रेडियो के संस्थापक आरजे काव्य, समाजसेवा के क्षेत्र में कमेश्वर प्रसाद नौटियाल, डिजिटल मीडिया एवं तकनीकी योगदान के लिए मांगल डॉट कॉम से विजय भट्ट, उत्तराखंडी फिल्म उद्योग में योगदान के लिए यू. के. फिल्म्स से मुकेश सती तथा अक्षय पुरोहित एवं अन्नू धीमान को देवभूमि कीर्ति सम्मान 2025 से अलंकृत किया गया।

महापौर सौरभ थपलियाल ने सभी सम्मानितजनों को बधाई देते हुए कहा कि “देवभूमि में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, आवश्यकता है उन्हें सही मंच देने की। ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक सोच और प्रेरणा का संचार होता है।” कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भी समां बाँधा, जहाँ संगीत, नृत्य एवं उत्तराखंडी लोक-संस्कृति की छटा देखने को मिली। आयोजन को सभी अतिथियों एवं दर्शकों ने अत्यंत सराहा और इसे एक प्रेरणादायक पहल बताया।

कार्यक्रम में गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी, जागर सम्राट पद्मश्री प्रीतम भरतवाण, डॉ. आचार्य आशीष सेमवाल, विनोद खंडूरी, हिल डेवलपमेंट मिशन संस्थापक रघुवीर बिष्ट, लोकगायिका मीना राणा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजयुमो नेहा जोशी, लोकगायिका संगीता ढौडियाल, भाजयुमो उत्तराखंड प्रदेश कोषाध्यक्ष नीरज पंत आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button