#uttarakhand newsउत्तराखंडकाम की खबरचारधाम यात्रा
आखिरकार 12 दिन बाद यमुनोत्री धाम के लिए वाहनों की आवाजाही सुचारु
धाम के पास ओजरी नामक स्थान पर बेली ब्रिज तैयार

उत्तरकाशी: आखिरकार 12 दिन बाद यमुनोत्री धाम के लिए वाहनों की आवाजाही सुचारु हो गई। गुरुवार को धाम के पास ओजरी नामक स्थान पर बेली ब्रिज का कार्य पूर्ण कर लिया गया। अब इस पर यातायात शुरू हो गया है। गौरतलब है कि तब से धाम के पास 100 से ज्यादा वाहन फंसे हुए थे। इन्हें निकाला जा रहा है। 28 जून को बादल फटने के कारण 25 मीटर हाईवे ध्वस्त हो गया था।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एनएच विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपनी मशीनरी को युद्धस्तर पर लगाया और दिन–रात कार्य कर बेली ब्रिज का निर्माण किया। अब यात्रियों व तीर्थयात्रियों के लिए यह मार्ग फिर से सुगम हो गया है। प्रशासन ने आमजन से सावधानी बरतने की भी अपील की है। दूसरी ओर सात लापता श्रमिकों की खोजबीन का कार्य जारी है। हादसे का शिकार हुए नौ श्रमिकों में से दो के शव पहले ही मिल चुके हैं।