#uttarakhand newsउत्तराखंडकाम की खबर
श्री रामकिंकर विचार मिशन ने रजनीश त्रिवेदी को किया सम्मानित

देहरादून: गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर श्री राम किंकर विचार मिशन ,चित्रकूट द्वारा ऋषिकेश( स्वर्गाश्रम) में आयोजित भव्य समारोह में नवोदित प्रवाह के सम्पादक रजनीश त्रिवेदी को ” श्री राम किंकर-भारत भूषण सम्मान “से विभूषित किया गया। मिशन के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी मैथिली शरण ने यह सम्मान रजनीश त्रिवेदी को प्रदान किया। इस अवसर पर साहित्यकार डॉ. गिरिजा शंकर त्रिवेदी के व्यक्तित्व और कृतित्व का विशेष रूप से उल्लेख किया गया.कार्यक्रम में कथा वाचक स्वामी नारायण दास और कीर्तिवर्धन को भी सम्मानित किया गया।