#uttarakhand newsउत्तराखंडकाम की खबर
मुख्य सचिव ने की गृहमंत्री अमित शाह के भ्रमण की तैयारियों की समीक्षा

देहरादून: मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में आगामी 19 जुलाई को जनपद ऊधमसिंह नगर में गृह मंत्री के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
मुख्य सचिव ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गृह मंत्री के आगमन से संबंधित सभी तैयारियों और व्यवस्थाओं को समय से पूरा करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा, यातायात और अन्य व्यवस्थाएं मौसम को ध्यान में रखते हुए संपादित करें तथा उसका वैकल्पिक प्लान भी तैयार रखें।
संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि जिन विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया जाना है उनकी सूची तैयार करें।
इस बैठक में प्रमुख सचिव श्री आर के सुधांशु, पुलिस महानिदेशक श्री दीपम सेठ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।