#uttarakhand newsउत्तराखंडचुनाव कार्यक्रम

पंचायत चुनाव के लिए मतदान 24 को, प्रचार का थमा शोर

देहरादून: उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान 24 जुलाई को होना है। पहले चरण में 49 विकास खंडों में मतदान होने हैं. ऐसे में चुनाव से 48 घंटे पहले यानी मंगलवार शाम 5 बजे चुनाव प्रचार का शोरगुल थम गया‌। अब प्रत्याशी मतदान से पहले सिर्फ डोर टू डोर प्रचार कर पाएंगे।
पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान गुरुवार को होना है। पहले चरण में गढ़वाल मंडल के 6 जिलों के 26 विकासखंडों में और कुमाऊं मंडल के 6 जिलों के 23 विकासखंडों में मतदान होना है। निर्वाचन आयोग के तहत पहले चरण के मतदान का शोरगुल मंगलवार शाम 5 बचे थम गया। इसके बाद प्रत्याशी सिर्फ डोर टू डोर प्रचार कर सकते हैं। हालांकि, ये प्रचार वोटिंग के दिन पोलिंग बूथ के बाहर मतदान खत्म होने के समय यानी 5 बजे शाम तक चलता रहता है।
पोलिंग पार्टियां रवाना: इसके बाद दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को होगा, जिसके बाद 31 जुलाई को मतगणना होगी और उसके बाद फाइनल रिजल्ट घोषित किया जाएगा। पहले चरण के मतदान के लिए सोमवार से ही पोलिंग पार्टियां रवाना होना शुरू हो गई थीं। आज भी दूरस्थ क्षेत्रों की पोलिंग पार्टिंया रवाना हुईं, जबकि अन्य क्षेत्रों की पोलिंग पार्टियां कल रवाना होंगी।
पहले चरण में इन 49 विकासखंडों में मतदान: ताकुला, धौलादेवी, ताड़ीखेत भैंसियाछाना, लमगड़ा, चौखुटिया, खटीमा, सितारगंज, गदरपुर, बाजपुर, लोहाघाट, पाटी, धारचूला, डीडीहाट, मुनस्यारी, कनालीछीना, बेतालघाट, ओखलकाण्डा, रामगढ, धारी, बागेश्वर, गरूड़, कपकोट, मोरी, पुरोला, नौगांव, देवाल, थराली, ज्योतिर्मठ, नारायणबगड़, जौनपुर, प्रतापनगर, जाखणीधार, थौलधार, भिलंगना, चकराता, कालसी, विकासनगर, खिर्सु, पाबौ, थलीसैंण, नैनीडाण्डा, बीरौंखाल, रिखणीखाल, एकेश्वर, पोखड़ा, ऊखीमठ, जखोली और अगस्त्यमुनि।
47 लाख से अधिक मतदाता: निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, इस पंचायत चुनाव में कुल 47 लाख 77 हजार 72 मतदाता हैं, जिसमें 24 हजार 65 हजार 702 पुरुष मतदाता और 23 लाख 10 हजार 996 महिला मतदाता के अलावा 374 अन्य मतदाता भी शामिल हैं। पंचायत चुनाव के लिए 95 हजार 909 अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिसमें मतदान स्थल पर 11 हजार 849 पीठासीन अधिकारी, 47 हजार 910 मतदान अधिकारी, 35 हजार 700 सुरक्षा कर्मचारियों के अलावा 450 अन्य अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button