रायपुर के आईओएल इस्टेट क्षेत्र में गुलदार से दहशत
- क्षेत्रवासियों का सुबह की सैर करना भी हुआ मुश्किल, अभिभावक भी बच्चों को अकेले स्कूल भेजने में घबरा रहे, आईओएल के महाप्रबंधक ने डीएफओ मसूरी को भेजा पत्र, गुलदार को पकड़ने की मांग

देहरादून: राजधानी देहरादून में रायपुर स्थित इंडिया आप्टल (आईओएल) इस्टेट और उसके आसपास पिछले एक सप्ताह से गुलदार दिखाई दे रहा है, जिससे क्षेत्रवासियों में दहशत है। सूचना देने के बावजूद वन विभाग की तरफ से क्षेत्र में पिंजरा तक लगाने की जहमत नहीं उठाई है, जिससे कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है।
दो दिन पहले आईओएल इस्टेट के एक मकान की छत पर गुलदार दिखाई दिया। बताते हैं कि इस गद्दार के दो शावक भी हैं, जो कई बार सुबह की सैर करने निकले लोगों को नजर आए हैं। आईओएल फैक्ट्री के पास ही ओएलएफ केंद्रीय विद्यालय हैं, जिसमें सैकड़ों बच्चे पढ़ते हैं। गुलदार कभी भी इन बच्चों पर हमला कर सकता है। दहशत का आलम यह है कि कुछ लोगों ने तो सुबह सैर करना भी छोड़ दिया है। अभिभावक भी बच्चों को अकेले स्कूल भेजने में घबरा रहे हैं। शुक्रवार को सूचना देने वन कर्मचारी आए भी, लेकिन टहल कर वापस चले गए।
इंडिया आप्टो लिमिटेड के महाप्रबंधक एसएस परिहार और आप्टो इलेक्ट्रॉनिक फैक्ट्री की महाप्रबंधक कंचन मलिक ने शुक्रवार को मसूरी वन प्रभाग के प्रभागीय अधिकारी को पत्र भेजकर आईओएल इस्टेट के आसपास दिख रहे गुलदार को पकड़ने का आग्रह किया है, ताकि अप्रिय घटना न घटे। उल्लेखनीय है कि ओएलएफ केंद्रीय विद्यालय के आवासीय परिसर के पास भी गुलदार मवेशियों को निवाला बना चुका है।