#uttarakhand newsउत्तराखंडचुनाव आयोगपंचायतीराज

बीजेपी-कांग्रेस को कड़ी टक्कर दे रहे निर्दलीय

देहरादून: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कई सीटों पर देर रात मतगणना जारी थी। पंचायत चुनाव में कुल 10,915 पदों के लिए मतगणना की प्रक्रिया जारी है। वहीं, इस पंचायत चुनाव में तमाम पदों पर कुल 34,151 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो रहा है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में किस्मत आजमा रहे प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ी हुई है। कई जगहों से चुनाव परिणाम भी आ गए हैं।
रुद्रप्रयाग में बागियों ने बीजेपी-कांग्रेस को पहुंचाया नुकसान
रुद्रप्रयाग जिले में जिला पंचायत सीट का खाता कंडारा सीट से कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी अजयवीर भंडारी ने खोला। सबसे पहले उनकी ही सीट का रिजल्ट आया, जिसके बाद कांग्रेसी कार्यकर्ता खुशी से झूमने लगे। इसके बाद निर्दलीय प्रत्याशी रितू आलोक नेगी ने स्यूर बांगर से विजयी हुईं। इसके बाद त्रियुगीनारायण सीट से निर्दलीय प्रत्याशी अमित मैखंडी ने बीजेपी प्रत्याशी को छठवें नंबर पर धकेल कर विजयी हासिल की। ऐसे में दोपहर तक चुनाव परिणाम आने तक 5 से 6 सीटों में कांग्रेस और निर्दलीय ही बाजी मारते रहे। इसके बाद जिला पंचायत कंडाली की सीट बीजेपी के पाले में आने की सूचना के बाद कार्यकर्ताओं ने राहत की सांस ली। इस सीट से बीजेपी प्रत्याशी निर्मला देवी ने जीत हासिल की।

जसपुर में जिला पंचायत की दो सीटों पर कांग्रेस का कब्जा
जसपुर ब्लॉक की जिला पंचायत की दो सीटों पर कांग्रेस का कब्जा हुआ है। पतरामपुर सीट से कांग्रेस की रजनी देवी विजयी हुई है। जबकि, रायपुर सीट से कांग्रेस के नईम अहमद जीते हैं, जबकि, तीन सीटों की मतगणना जारी है।

रामनगर के ग्राम टांडा मल्लू में विजयी जुलूस के दौरान लाठीचार्ज, कई घायल
रामनगर के ग्राम टांडा मल्लू में नव-निर्वाचित ग्राम प्रधान सोनिया पुत्री अब्दुल सब्बार के विजयी जुलूस के दौरान हिंसा भड़क गई। जानकारी के अनुसार, जुलूस के दौरान कुछ लोगों ने लाठियों से हमला कर दिया, जिसमें अब्दुल सब्बार और उनके भाई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

उत्तरकाशी के कोटगांव से जिला पंचायत सदस्य रवीना 2354 वोटों से जीती
उत्तरकाशी जिले के कोटगांव (जखोल) वार्ड 25 से जिला पंचायत सदस्य पद पर 23 साल की रवीना रावत की जीत हुई है। खास बात ये है कि रवीना ने 2354 मतों से भारी जीत दर्ज की है।

क्षेत्र पंचायत सदस्य बने लोक कलाकार लच्छू
बागेश्वर के गड़खेत खेत से उत्तराखंड के लोक कलाकार लक्ष्मण उर्फ लच्छू ने सदस्य क्षेत्र पंचायत सीट पर जीत हासिल की। लक्ष्मण उर्फ लच्छू सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं। पहाड़ी डांसर के रूप में लच्छू को काफी पसंद किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button