उत्तराखंड में भारी बारिश से तबाही, तीन की मौत
-देहरादून में नदी में फंसे तीन लोगों को एसडीआरएफ ने बचाया, मौसम विभाग ने मंगलवार को तीन जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट

देहरादून: उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में सोमवार को भी भारी बारिश जारी रही। इससे तीन लोगों की मौत हो गई और सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। अधिकारियों ने बताया कि हल्द्वानी के पास भाखड़ा नदी की तेज धाराओं में सोमवार को एक व्यक्ति बह गया, जबकि रविवार को हल्द्वानी रोड पर भुजियाघाट के पास उफनती नदी में दो लोग डूब गए। देहरादून में रविवार रात हुई भारी बारिश का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। जिला प्रशासन ने स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों को दिन भर के लिए बंद कर दिया। इस बीच मौसम विभाग ने मंगलवार को तीन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
एसडीआरएफ ने नदी में फंसे तीन लोगों को किया रेस्क्यू
देहरादून में प्रेमनगर-ठाकुरपुर के पास नदी की तेज धाराओं में तीन व्यक्ति फंस गए। सूचना पर सहस्त्रधारा एसडीआरएफ टीम आवश्यक उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची। तेज जलधारा की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों को पार करते हुए, एसडीआरएफ टीम ने फंसे तीनों लोगों को सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। अनारवाला में एक पेड़ सड़क पर गिर गया, हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन आवाजाही बाधित रही।
रुद्रप्रयाग जिले में रात भर हुए भूस्खलन के बाद पहाड़ी से गिरे पत्थरों और मलबे में दो दुकानें दब गईं। केदारनाथ यात्रा मार्ग पर सीतापुर के पास पहाड़ी से बोल्डर गिरने से अफरा-तफरी मच गई। तेज बारिश के बीच दुकानदारों ने भागकर जान बचाई। लगातार बारिश से केदारघाटी में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। तमाम मार्गों पर मलबा गिरने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
राज्य की प्रमुख नदियां उफान पर हैं। इनमें हरिद्वार में गंगा और काली नदी भी शामिल हैं। इस बीच, आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा, बीते दिन से उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। उन्होंने कहा कि बारिश से मार्ग बाधित हो रहे हैं, जहां पर मार्ग बाधित हो रहे हैं, वहां पर जेसीबी मशीनों से मार्ग खोला जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को अलर्ट पर रखा गया है।