अभिनेत्री जयाप्रदा ने किया नारी शक्ति का सम्मान
तेजस्विनी चैरिटेबल ट्रस्ट ने मनाया तीन वर्षों का "शक्ति का उत्सव", 47 महिलाएं सम्मानित

देहरादून: तेजस्विनी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा अपनी तीन वर्ष की उल्लेखनीय यात्रा को समर्पित “शक्ति का उत्सव” का आयोजन देहरादून के पटेल नगर स्थित होटल क्लार्क्स इन में अत्यंत भव्यता के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में सिनेमा जगत की प्रतिष्ठित अभिनेत्री व पूर्व सांसद जयाप्रदा ने विशेष उपस्थिति दर्ज कराई। जयाप्रदा ने कहा देहरादून आना और तेजस्विनी चैरिटेबल ट्रस्ट के ‘शक्ति का उत्सव’ का हिस्सा बनना मेरे लिए अत्यंत गौरव की बात है। महिलाओं को उनके योगदान और उपलब्धियों के लिए इस तरह सम्मानित होते देखना दिल को छू जाने वाला अनुभव है। तेजस्विनी ट्रस्ट का कार्य देशभर की महिलाओं के लिए प्रेरणा है। यह आंदोलन नहीं, एक सामाजिक क्रांति है। इस प्रेरणादायक समारोह में ट्रस्ट की तीन वर्षों की यात्रा को दर्शाती विशेष डॉक्यूमेंट्री “शक्ति का उत्सव” प्रदर्शित की गई, वहीं सामरिक “शक्ति सूत्र” का भी औपचारिक उदघाटन किया गया।
यह कार्यक्रम न केवल तेजस्विनी चैरिटेबल ट्रस्ट की उपलब्धियों का उत्सव था, बल्कि समाज में महिलाओं की भूमिका, योगदान और नेतृत्व को सम्मान देने का प्रेरणादायक उदाहरण भी बनकर सामने आया। तेजस्विनी एक्सीलेंस अवार्ड 2025 कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा तेजस्विनी एक्सीलेंस अवार्ड, जिसके अंतर्गत समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाली कुल 47 महिलाओं को सम्मानित किया गया। इनमें मनीषा अग्निहोत्री, प्रिया खुराना, शुभी सिसोदिया, स्मृति बत्ता, कोमल भाटरा, आचार्या वर्षा माट्टा, डॉ. ईशा बत्रा, लीना सचदेवा, सारिका प्रधान, किरण सिंह, कविता, भावना गोस्वामी, डॉ. निशी भट्ट, डॉ. मनीषा मैडुली, डॉ. शबाना मलिक, रेनू कुवार, चारु धवन, जेसल डाकशिनी, पल्लवी गुप्ता, रीतू सिंह, मनप्रीत कौर, साधना सिंह, फर्ज़ाना खान, मोनिका सिंह, डॉ. प्रिया कौशिक, एडवोकेट ऋतु गुजराल, पूजा पोखरियाल, दीपाली रावत, वेदिका मिश्रा, डॉ. अंजना साहनी, डॉ. जसलीन कालरा, प्रतिभा थपलियाल, शशि रतूड़ी, संगीता धौंडीवाल, अर्चना सिंगल, डॉ. रोमि सलूजा, निशा रानी, श्यामा चौहान, दीपा चावला, पूजा चौहान, डॉ. रीना शुक्ला, शैली सचदेवा, रक्षितमा तोमर, अदिति शर्मा, पूजा भुटानी, उर्वशी अग्रवाल शामिल हैं।
कार्यक्रम में बतौर अति विशिष्ट अतिथि
डॉ. फारूक, चेयरपर्सन, हिमालय वैलनेस कंपनी
डी.एस. मान, चेयरपर्सन, दून इंटरनेशनल स्कूल
डॉ. गीता खन्ना, राज्य मंत्री बाल संरक्षण आयोग, विनोद उनियाल राज्य मंत्री, उद्यमिता, उत्तराखंड सरकार, इंद्राणी पांधी रचना पांधी, मोंटी कोहली, रविंद्र सिंह आनंद, पूर्व राज्य मंत्री थे। कार्यक्रम को सफल बनाने वाले साझेदार एवं प्रायोजक
सह-आयोजकों में देव भूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी, ईहान कंस्ट्रक्शन्स, अर्थ मैक्स सॉल्यूशन, अकाय, सेंको निरवदी, क्लार्क्स इन, भावना, मानवी स्टूडियो, एलोरा’ज़ मेल्टिंग मोमेंट्स, हॉलीडे एक्सप्रेस, जबकि
डिज़ाइन व मार्केटिंग पार्टनर ज़ेब्रियन, अमित खेरा फोटोग्राफी, अडॉर्न एडवर्टाइजिंग एजेंसी, सांख्य योग फाउंडेशन, आई.पी.सी, टपरवेयर, टी होम्स, ओ.ए.एफ, वेदांत, यूनिक, डीप कनेक्शन, दून इंटरनेशनल स्कूल शामिल थे।
यह कार्यक्रम न केवल तेजस्विनी चैरिटेबल ट्रस्ट की उपलब्धियों का उत्सव था, बल्कि समाज में महिलाओं की भूमिका, योगदान और नेतृत्व को सम्मान देने का प्रेरणादायक उदाहरण भी बनकर सामने आया