धराली आपदा: मृतकों व लापता लोगों की संख्या के आंकड़े जारी करे सरकार: धस्माना
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उत्तरकाशी धराली हरसिल आपदा में प्रभावितों की मदद के लिए पहुंचे, जन हानि पर सरकार खामोश क्यों: धस्माना

देहरादून: उत्तरकाशी में गंगोत्री क्षेत्र में हरसिल धराली क्षेत्र में आईं भीषण आपदा में प्रभावित लोगों की सहायता के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड के अध्यक्ष करण माहरा आपदा प्रभावित क्षेत्र में पहुंच गए हैं और वहां कल से ही मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं की टीम की हौसला अफजाई व प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता करने का प्रयास कर रहे हैं यह जानकारी आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने दी।
धस्माना ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देशानुसार उत्तरकाशी जिला अध्यक्ष मनीष राणा प्रदेश महामंत्री घनानंद नौटियाल के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कल घटना।घटित होने के कुछ घंटों के अंदर ही राहत बचाव व सहायता का कार्य शुरू कर दिया था और प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा कल सूचना मिलते ही कुमाऊं से उत्तरकाशी के लिए रवाना हो गए थे और खराब रस्ते और खराब मौसम के बावजूद सड़क मार्ग से आज देर शाम हरसिल धराली पहुंच गए। श्री धस्माना ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता श्री राहुल गांधी व पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा लगातार प्रदेश नेतृत्व से संपर्क में हैं और हम उनको राहत बचाव कार्य व स्थितियों से अवगत करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं ने राहत बचाव कार्य में जुटने के लिए सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है।
धस्माना ने कहा कि यह राज्य में एक आपातकालीन व संकट की घड़ी है जिसमें पूरी प्रदेश कांग्रेस पार्टी राहत बचाव कार्य में राज्य सरकार व शासन प्रशाशन के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ी हैं लेकिन सरकार व प्रशाशन को इस आपदा में मृतकों जिनके शव मिले हैं और लापता लोगों की संख्या बतानी चाहिए क्योंकि इनके बारे में लोगों में बहुत भ्रम है। श्री धस्माना ने कहा कि आपदा के कारणों व राहत बचाव कार्य के बारे में कांग्रेस आपदा राहत बचाव कार्य पूर्ण होने तक कोई नकारात्मक टिप्पणी नहीं करेगी । उन्होंने राहत बचाव में लगे भारतीय सेना , आई टी बी पी , एनडीआरएफ और एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशाशन को साधुवाद दिया ।
………………..
उत्तराखंड में आपदाओं से हाहाकार, प्रदेश के सांसद प्रधानमंत्री के साथ फोटोशूट में व्यस्त, अजय भट्ट का संवेदनहीन बयान: धस्माना
देहरादून: प्रदेश के पांचों सांसद आपदा काल में क्षेत्र से लापता हैं और दिल्ली में प्रधानमंत्री के साथ फोटो शूट कराने में व्यस्त हैं यह हमला आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में प्रदेश के अलग अलग जिलों में भयंकर आपदाएं आई हुई हैं।
मंगलवार को उत्तरकाशी के गंगोत्री में हरसिल धराली में विनाशकारी आपदा आई है और इससे पहले यमुनोत्री में चट्टान गिरने से तीर्थ यात्री की मृत्यु और यमुनोत्री हाई वे तरह दिनों तक बंद रहने की घटना हुई किंतु टिहरी की महारानी सांसद गायब। धस्माना ने कहा कि बुधवार को पौड़ी में बुराँसी में दो महिलाएं घर में दब कर मर गई और पाबों में भयंकर आपदा से भरी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि इस से पहले ऋषिकेश से लेकर केदारनाथ व बद्रीनाथ तक सैकड़ों जगह सड़कें अवरुद्ध हुई व केदारनाथ रूट पर लोगों की चट्टानें गिरने से वा गुमखाल में चट्टान गिरने से मौत हुई और लामबगड़ में राष्ट्रीय राज मार्ग का सौ मीटर रास्ता ही बह गया किन्तु पौड़ी के सांसद महोदय भी लगभग नदारद हो रहे।
धस्माना ने कहा कि प्रदेश के अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा जो केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री हैं उन्होंने राज्य की आपदा ग्रस्त जनता व ध्वस्त पड़ी सड़कों की कोई सुध नहीं ली। धस्माना ने कहा कि मंगलवार को हुई भयंकर हरसिल धराली आपदा पर पूर्व मंत्री और नैनीताल सांसद अजय भट्ट का बयान तो बेहद शर्मनाक व संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है जिसमें वो कहते हैं कि बादल तो फटते ही रहते हैं और आपदाओं को रोका नहीं जा सकता। धस्माना ने कहा कि हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के संसदीय क्षेत्र हरिद्वार के मनसा देवी में मानव जनित आपदा आई जिसमें बड़ी संख्या में लोग मर गए व घायल हुए किंतु उनकी उदासीनता भी जनता को अखर रही है क्योंकि वे मूलतः पहाड़ के हैं और इस समय पहाड़ में आई आपदाओं में उनको पहाड़ के लोगों की सुध लेनी चाहिए थी।
धस्माना ने कहा कि भाजपा के पांचों सांसदों को पता है कि प्रदेश की जनता उनको काम व मेहनत के नाम पर नहीं बल्कि धार्मिक ध्रुवीकरण के कारण जिता रही है इसलिए वे जनता के दुख में शामिल होने को आवश्यक नहीं समझते।