#uttarakhand newsउत्तराखंडराजनीतिक दल

निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण भाजपा में शामिल 

- 14 अगस्त को होना है प्रदेश के 12 जिपं अध्यक्ष व 89 ब्लाक प्रमुख का चुनाव

उत्तरकाशी/देहरादून: पिछले चार साल से जिस दीपक बिजल्वाण पर करोड़ों के भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप भारतीय जनता पार्टी के छोटे बड़े नेता लगा रहे थे, उन्हें शुक्रवार को भाजपा में शामिल कर लिया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव से ठीक पहले बिजल्वाण को पार्टी में शामिल कराकर भाजपा ने जिला पंचायत पर कब्जे की मंशा भी जता दी है। राज्यसभा सदस्य और भाजपा के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने नई दिल्ली में बिजल्वाण को पार्टी में शामिल कराया।

उल्लेखनीय है कि यमुनोत्री में विधानसभा चुनाव के दौरान दीपक बिजल्वाण के भ्रष्टाचार को ही मुद्दा बनाया गया। शुक्रवार को दीपक बिजल्वाण को भारतीय जनता पार्टी में शामिल कर जिला पंचायत चुनाव जीतने की कोशिश शुरू हो गईं है। बता दें कि भाजपा के दो विधायक, पूर्व विधायक व जिला संगठन से संबंधित सभी नेताओं ने सीएम पुष्कर सिंह धामी व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को कड़ा पत्र लिख कर निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण को भाजपा में शामिल करने की कोशिश का प्रखर विरोध किया था।
विरोध पत्र भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र चौहान ने लिखा था।
यह पत्र ऐसे समय पर आया, जब सीएम धामी स्वयं बीते तीन दिन से उत्तरकाशी जिले में ही मौजूद हैं।

गौरतलब है कि प्रदेश के 12 जिपं अध्यक्ष व 89 ब्लाक प्रमुख का चुनाव 14 अगस्त को होना है। और उत्तरकाशी के निवर्तमान जिपं अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीते हैं। और इस समय अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार हैं।

अपने कार्यकाल में कई वित्तीय गड़बड़ियों को लेकर दीपक बिजल्वाण के मसले हाईकोर्ट की भी सुर्खियां बने हैं। उनके ही भाजपा में शामिल होने की चर्चाएं तेज हैं। बिजल्वाण 2022 कस विधानसभा चुनाव यमुनोत्री से लड़कर हार चुके हैं। इसके बाद दीपक बिजल्वाण कांग्रेस में सक्रिय नहीं दिखे। निकाय व पंचायत चुनाव में अपने हिसाब से राजनीति करते रहे।

ज्ञापन में सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का हवाला देते हुए मांग की गई थी कि उनके खिलाफ कठोर दण्डात्मक कार्रवाई की जाए और पार्टी संगठन में ऐसे व्यक्तियों को कोई स्थान न दिया जाए।

पत्र में दुर्गेश्वर लाल विधायक पुरोला, नागेन्द्र चौहान,
सुरेश चौहान विधायक गंगोत्री, रमेश चौहान पूर्व जिलाध्यक्ष, सतीन्द्र सिंह राणा ,राम सुन्दर नौटियाल , मनवीर चौहान, जगत सिंह चौहान, प्रताप पंवार, स्वराज विद्वान, केदार सिंह रावत पूर्व विधायक व विजयपाल सजवाण सजवाण पूर्व विधायक का नाम शामिल हैं। फिलहाल दीपक बिजल्वाण को लेकर भाजपा की राजनीति गरमाने से पार्टी संगठन के सामने नयी चुनौती खड़ी हो गई है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button