जनता से ठुकराए गई भाजपा अब खरीद फरोख्त के भरोसे कर रही पंचायतों पर कब्जा

देहरादून: उत्तराखंड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के पहले चरण में प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को सबक सिखाते हुए जिला पंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्य चुनाव में करारी हार दी किंतु लोकतंत्र की हत्या करने पर आमादा भाजपा बजाय जनता के फैसले को शालीनता से स्वीकार करने के पहले दिन से ही ऐलान करने लगी कि भाजपा किसी भी सूरत में सभी बारह जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष बनाएगी और सभी क्षेत्र पंचायत प्रमुख भी भाजपा के होंगे।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि लोकतंत्र में हार जीत सब चलती है किन्तु सहर्ष अपनी पराजय स्वीकार करना भाजपा ने २०१४ के बाद छोड़ दिया है और हारी हुई बाजी येन केन प्रकारेण हर हथकंडा आजमा कर जितने की इन्होंने अपनी आदत बना ली है और वहीं काम इस पंचायत चुनावों में वह करने में जुटी है । श्री धस्माना ने कहा कि अनेक जनपदों में धन बल सत्ता बल व चल कपट कर भाजपा ने दूसरे दलों व निर्दलीय जीते हुए जिला पंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्य अपने पाले में कर अनैतिक जीत हासिल कर ली उसके बावजूद कई जिलों व क्षेत्र पंचायतों में कांग्रेस और कांग्रेस समर्थित बोर्ड बनेंगे।