#uttarakhand newsउत्तराखंडमुशायरा/कवि सम्मेलन

कवियों ने अपनी रचनाओं से भरा देशभक्ति का जोश

शुभम साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था ने किया कवि सम्मेलन का आयोजन

बरेली : शुभम साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था की अध्यक्ष सत्यवती सिंह सत्या की ओर से स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर ख़ुशहाली सभागार में कवि सम्मेलन व मुशायरे का मशहूर शायर विनय साग़र जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्यातिथि रहे साहित्यकार हिमांशु श्रोतिय निष्पक्ष व विशिष्ट अतिथि रहे गीतकार कमल सक्सेना व पंजाबी महिला महासभा की अध्यक्ष मनीषा आहूजा। कार्यक्रम का संचालन शायर ग़ज़लराज ने किया। माँ शारदे की वंदना कवि रामकुमार कोली ने की।
जश्न- ए-आज़ादी के तौर पर आयोजित इस कार्यक्रम में सभी ने एक से बढ़कर एक देश भक्ति की रचनाओं से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों की यादों को ताज़ा कर दिया। कवि सम्मेलन में ठाकुर रामप्रकाश सिंह ओज , दीपक मुखर्जी, अवजीत अवि, बिंदु सक्सेना, सुचित्रा डे, नीतू गोयल, डा. राजेश शर्मा ककरेली, उमेश त्रिगुणायत, भारतेन्दु सिंह, राम कुमार अफ़रोज़, रीतेश साहनी, एड नरेन्द्र पाल सिंह, मनोज सक्सेना , राजकुमार अग्रवाल , गीतकार कमल श्रीवास्तव,डाँ अखिलेश कुमार गुप्ता आदि ने अपनी रचनाओं से खूब तालियां बटोरी।
इस मौके पर मुकेश आहूजा ,नरेश चन्द्र, समाजसेवी शमशुल हसन, आर्यन सिंह , राकेश मौर्य आदि ने सभी कवियों , शायरों की कविताओं का भरपूर आनंद लेते हुए ख़ूब हौसला अफ़ज़ाई की। संस्था उपाध्यक्ष दीपक मुखर्जी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button