कविता के आवास पर सजी गीत-संगीत की महफ़िल
राष्ट्रीय कवि संगम उत्तराखंड की गढ़वाल इकाई का हुआ विधिवत, कविता और मणि ने किया कार्यक्रम का संचालन शुभारंभ

देहरादून: राष्ट्रीय कवि संगम उत्तराखंड की गढ़वाल इकाई का शुभारंभ मंगलवार को गढ़वाल महामंत्री कविता बिष्ट “नेह” के “इंजीनियर्स एन्क्लेव, जी.एम.एस. रोड स्थित आवास पर एक रंगारंग संगीतमय उत्सव के रूप में मना कर किया गया। गढ़वाल महामंत्री कविता बिष्ट “नेह” की सुपुत्री के जन्मदिवस ने इस इकाई के प्रथम आयोजन को यादगार बना दिया। साथ ही गौरा तीज का पावन पर्व के चलते यह आयोजन महिलाओं को समर्पित रहा।
प्रांतीय महामंत्री मणि अग्रवाल “मणिका” की अध्यक्षता में, मुख्य अतिथि डॉ. रमा गोयल, एवं विशिष्ट अतिथि महिला इकाई उत्तराखंड की प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ, इंदु अग्रवाल, महिला इकाई की प्रांतीय महामंत्री महिमा श्री, मीना बिष्ट, वरिष्ठ साहित्यकार माहेश्वरी कनेरी एवं संगीत विशेषज्ञ इंगिता पुजारी रहीं।
आयोजन का विधिवत शुभारंभ माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। इंगिता पुजारी ने कविता बिष्ट ‘नेह’ द्वारा लिखित वाणी वंदना को अपने मधुर स्वर से सजाया। आयोजन के प्रथम सत्र का कुशल संचालन गढ़वाल महामंत्री कविता बिष्ट जी ने और द्वितीय सत्र का संचालन महानगर महिला इकाई की महामंत्री डॉ. क्षमा कौशिक जी ने किया।
गीत, संगीत, नृत्य एवं प्रेरणादायक कविताओं से सजी इस शाम को अपनी उपस्थिति एवं सहभागिता से गरिमा प्रदान करने वालों में डॉ. इंदु अग्रवाल, डॉ. क्षमा कौशिक, महिमा श्री, मणि अग्रवाल “मणिका”, मीना बिष्ट, जया, महेश्वरी कनेरी, झरना माथुर, भारती मिश्रा, स्वाति ‘मौली श्री’, निशा ‘अतुल्य’, रेखा जोशी, संगीता वर्मानी ‘साध्य’, शोभा पाराशर, नीरू गुप्ता ‘मोहिनी’, नीलू नीलोफर, संगीता मित्तल, मीनाक्षी गुप्ता, अनिता सिंह, विद्या पाल जी रहीं। मणि अग्रवाल “मणिका” के अध्यक्षीय उद्बोधन से इस सभा ने पूर्णता प्राप्त की। कविता बिष्ट “नेह” ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।