ऑपरेशन कालनेमि की तर्ज पर भ्रष्ट विधायकों के खिलाफ चले ऑपरेशन भस्मासुर: नेगी
15-20 सालों में कैसे बन गए सैकड़ों करोड़ के मालिक, गरीब जनता तिल- तिल मरने को मजबूर, राजभवन भी ले मामले का संज्ञान

विकासनगर: जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएनवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जिस तरह से फर्जी बाबाओं, साधुओं के खिलाफ ऑपरेशन कालनेमि चलाया जा रहा है, उसी तर्ज पर प्रदेश के भ्रष्ट मंत्रियों, विधायकों एवं अधिकारियों के खिलाफ ऑपरेशन भस्मासुर चलाया जाना चाहिए, जिससे ये भ्रष्ट नेता, अधिकारी सलाखों के पीछे हों। आखिर इन भष्टों की जांच क्यों नहीं हो रही।
नेगी ने कहा कि इन भष्टों ने सुविधा शुल्क एवं अवैध वसूली कर इन 15-20 सालों में प्रदेश की जनता से प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष तौर पर हजारों करोड़ रुपए लूटकर अपने विशाल वाणिज्यिक साम्राज्य स्थापित कर लिए। आलम यह है कि इन लुटेरों को प्रदेश की गरीब जनता के सुख-दुख एवं उनके कार्यों से कोई लेना-देना नहीं है। सवाल इस बात का है कि जो नेता, अधिकारी 15-20 साल पहले दाल-रोटी तक को मोहताज थे, आखिर सैकड़ों, हजार करोड़ के साम्राज्य कैसे खड़े कर लिए। ये सिर्फ और सिर्फ अपना वाणिज्यिक व्यवसाय विस्तार करने में लगे हैं, जिनकी जांच होनी बहुत जरूरी है।
मोर्चा सरकार, राजभवन से मांग करता है कि इन भष्टों के सैकड़ों करोड़ के अवैध साम्राज्य की जांच हो। पत्रकार वार्ता में सलीम, मुजीबुर्रहमान व प्रवीण शर्मा पिन्नी मौजूद थे।