#uttarakhand newsउत्तराखंडराजनीतिक दल

गांधी के विचार और शास्त्री जी की ईमानदारी कांग्रेस की सबसे बड़ी पूंजी

गांधी शास्त्री जयंती पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में विचार गोष्ठी, दोनों नेताओं को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

देहरादून: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित विचार गोष्ठी में प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि भारत की आजादी का सबसे बड़ा मूल मंत्र अंग्रेजों के अत्याचार दमन के खिलाफ अहिंसात्मक सत्याग्रह भारत के करोड़ों लोगों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने दिया था और उसी मंत्र का जादू था जो देश के करोड़ों निहत्थे भारतीय अंग्रेजों की तोपों और संगीनों के सामने खड़े हो गए और भारत की आजादी का मार्ग प्रशस्त हुआ। श्री धस्माना ने कहा कि आज केवल भारत नहीं बल्कि पूरा विश्व महात्मा गांधी के अहिंसा के विचार को आत्मसात कर रहा है और जहां भी जुल्म अत्याचार अन्याय शोषण व हिंसा होती है वहां महात्मा गांधी का यह मूल मंत्र अहिंसा याद किया जाता है।
श्री धस्माना ने कहा कि आज ही के दिन दूसरी महान शख्सियत जिसने भारत माता का सर ऊंचा किया वे हैं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जिन्होंने रेलवे मंत्री के रूप में केवल एक रेल दुर्घटना होने पर रेल मंत्री के पद से त्यागपत्र दे दिया और जब वे प्रधानमंत्री बने तो अपने छोटे से कार्यकाल में उन्होंने ईमानदारी निष्ठा की ऐसी मिसाल पेश की जिससेआज भी देश के जनमानस में उनकी अमिट छाप पड़ी हुई है। श्री धस्माना ने कहा कि महात्मा गांधी का अहिंसा का विचार और लाल बहादुर शास्त्री जी की ईमानदारी कांग्रेस पार्टी की सबसे बड़ी पूंजी है जिसे हमको सहज के रखना है व उसका अनुसरण करना है।
श्री धस्माना ने इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि राज्य निर्माण के संघर्ष में जिन आंदोलनकारियों ने शहादत दी उनके सपनों को साकार करने की जिम्मेदारी हर नागरिक की है।
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि महात्मा गांधी के शरीर को जिन शक्तियों ने मारा वही शक्तियां आज उनके विचारों पर चलने वाले लोगों की हत्या करना चाहते हैं और इसीलिए वे महात्मा गांधी के अहिंसा सत्य और प्रेम के संदेश को पूरे भारत में प्रचारित प्रसारित करने वाले श्री राहुल गांधी को भी समाप्त करने की धमकी दे रहे हैं लेकिन महात्मा गांधी के विचारों की हत्या करना संभव नहीं है वो भारत की जनता के रग रग में समाई हुई है।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस महामंत्री जगदीश धीमान, श्री सुनील जायसवाल, श्री दिनेश सिंह कौशल,श्री विशाल मौर्य, श्री पुनीत चौधरी, श्री आदर्श सूद, श्री वीरेंद्र पंवार, श्री लक्की राणा, श्रीमती पूनम कंडारी, श्री इलियास अंसारी ने भी महात्मा गांधी व श्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला।
इससे पूर्व पार्टी मुख्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री हरिश रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी, अन्य पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बापू व श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों पर मालार्पण किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button