#uttarakhand newsउत्तराखंडकाम की खबर

नशे के खिलाफ जागरूकता के लिए रैली निकाली

हरिद्वार: राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला जज नरेंद्र दत्त की अध्यक्षता में नशीली दवाइयां के दुरूपयोग के पीड़ितों के लिए कानूनी सेवाएं और नशा उन्मूलन के लिए कानूनी सेवाएं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक रैली का आयोजन किया गया।
रैली के आरंभ में जिला जज नरेंद्र दत्त व जिला अधिकारी मयूर दीक्षित ने नशा मुक्ति के खिलाफ शपथ दिलाई गई। उसके बाद पुलिस प्रशाशन व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से नशा मुक्ति रैली को जिला जज व जिला अधिकारी एवं एस पी सिटी ने हरि झंडी दिखाकर रैली का आरंभ किया गया । रैली में जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के अधिकारी , साइबर सेल, इनर व्हील क्लब, सीडब्लूसी , डीपीओ , बाल संरक्षण विभाग व मेडिकल व लॉ कॉलेज एवं महाविद्यालय तथा स्कूलों के छात्र छात्राओं ने रैली में नशा मुक्ति के खिलाफ अभियान में प्रतिभाग किया। जिला न्यायालय हरिद्वार के न्यायिक अधिकारी गण व कर्मचारी गण भी उपस्थित रहे । रैली ऋषिकुल मैदान से आरंभ होकर चंद्राचार्य चौक के पास गोविंद घाट पर संपन्न हुई । रैली के समापन में जिला जज ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। इसके खिलाफ इस तरह के अभियान और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जागरूकता अभियान की सराहना करते हुए प्रदेश को नशा मुक्त करने का संदेश दिया। रैली में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।कार्यक्रम में प्राधिकरण की सचिव हरिद्वार सिमरनजीत कौर ने सभी रैली में प्रतिभाग करने वाले का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इसमें अपर जिला जज अंजू श्री जुयाल, राकेश कुमार सिंह, राजू कुमार श्रीवास्तव, चंद्रमणि राय व अरुण वोहरा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संदीप कुमार, छवि बंसल , विभा यादव, अविनाश कुमार श्रीवास्तव आदि न्यायिक अधिकारीगण, एसपी सिटी जितेंद्र मेहरा, जिला बार संघ के अध्यक्ष नमित शर्मा वरिष्ठ अधिवक्ता कुशल पाल सिंह चौहान व रमन कुमार सैनी एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button