
देहरादून: सिलक्यारा टनल में 17 दिन में फंसे 41 मजदूरों में से पांच मजदूरों को मंगलवार को सात बजे करीब सुरंग से बाहर निकाल लिया गया। आठ बजे दो और मजदूर बाहर निकाले गए। करीब 400 घंटे बाद यह मजदूर निकाले गए। इन मजदूरों को मेडिकल चेकअप के लिए चिन्यालीसौड़ ले जाया गया।
दीपावली की रात सिलक्यारा टनल में 41 मजदूरों के फंसने से देश में हड़कंप मच गया था। आनन-फानन एनडीआरएफ की टीम को राहत एवं बचाव कार्य में लगाया गया।
इस बीच, सेना के राहत कार्य में जुटने से मजदूरों को बाहर निकालने की उम्मीद बढ़ गई और आखिर ज़िंदगी जीत गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाले जाने पर खुशी जताई है।