#uttarakhand newsउत्तराखंडकाम की खबर

दीपावली नजदीक आते ही बढ़ने लगा प्रदूषण 

देहरादून: भले इस साल सामान्य से अधिक हुई बारिश से प्रदेशभर में आई आपदा से मुश्किलें बढ़ी हों लेकिन इससे शहरभर की हवा साफ हुई है। वहीं, दीपावली नजदीक आते ही अब एक्यूआई का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है। विशेषज्ञों का कहना है चटक धूप खिलने से हवा में मौजूद धूल के कण प्रदूषण का रूप लेते हैं।

आंकड़ों पर नजर डालें तो बीती 12 अक्तूबर को दून का एक्यूआई 49 दर्ज किया गया। जबकि शनिवार को यह 58 तक पहुंच गया। हालांकि विशेषज्ञों के अनुसार हवा का यह मानक साफ है। जबकि बीते साल 18 अक्तूबर को दून का एक्यूआई 145 दर्ज किया गया था।

वहीं, इस अक्तूबर में अभी तक बीते साल की तुलना में अधिक सुधार देखने को मिला है। उधर मौसम की बात करें तो सप्ताहभर तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। चटक धूप खिलने से जहां पहाड़ों में ठंड से राहत मिलेगी वहीं, मैदानी इलाकों में दिन के समय गर्मी परेशान करेगी। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने कहा, पहाड़ों में सुबह-शाम के तापमान में अंतर देखने को मिल रहा है। हालांकि दिन भर चटक धूप खिलने से ठंड का अहसास कम हाे रहा है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button