
शब्द क्रांति लाइव ब्यूरो, देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निवेशकों को उत्तराखंड में निवेश करने के लिए आमंत्रित करने के साथ ही कहा कि आने वाला समय भारत का है। इसके लिए उनकी सरकार लगातार कोशिश कर रही है। आने वाले समय में भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनेगा। मोदी शुक्रवार को एफआरआई में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में निवेशकों को संबोधित कर रहे थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जनता स्थिर सरकार चाहती है और तीन राज्यों के चुनावों में भाजपा की जीत ने यह स्पष्ट भी कर दिया है।
इससे पहले, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेशकों के साथ 2.5 लाख करोड़ रुपए के MoU पर हस्ताक्षर का लक्ष्य रखा था मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि, हमने अपने लक्ष्य से अधिक निवेश के प्रस्तावों पर हस्ताक्षर किए हैं। अभी तक 44,000 करोड़ रुपए का निवेश धरातल पर उतार दिया है। इससे लाखों रोजगारों का सृजन होगा।