केजरीवाल आखिरकार गिरफ्तार
भ्रष्टाचार के आरोप में हुए गिरफ्तार, पहले से था अंदेशा, सुप्रीम कोर्ट में हो सकती है सुनवाई, आप करेगी प्रदर्शन

देहरादून: भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष से अपना सार्वजनिक जीवन शुरू करने वाले इंडिया अगेंस्ट करप्शन के संयोजक रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार रात भ्रष्टाचार के आरोपों में ही गिरफ्तार कर लिए गए। आबकारी घोटाले में अपनी सरकार के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सीबीआइ द्वारा गिरफ्तारी के 390 दिन बाद केजरीवाल को इसी घोटाले से जुड़े मनी लान्ड्रिंग मामले में ईडी ने बृहस्पतिवार रात गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले करीब दो घंटे तक ईडी ने उनके आवास पर तलाशी ली और उनका मोबाइल फोन जब्त कर पूछताछ की।
ईडी के मुख्यमंत्री आवास पहुंचने की सूचना मिलते ही वहां पहुंचीं दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद कहा कि वह इस्तीफा नहीं देंगे, मुख्यमंत्री बने रहेंगे और जेल से सरकार चलाएंगे।
राजनीति के जानकारों की मानें तो केजरीवाल गिरफ्तार होने वाले देश के पहले मुख्यमंत्री हैं। इससे पहले देश के किसी भी राज्य में ऐसा मौका नहीं आया, जब मुख्यमंत्री के पद पर बैठे किसी राजनेता को गिरफ्तार किया गया हो।
इस बीच, मुख्यमंत्री के वकील सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर करेंगे, जिस पर शुक्रवार सुबह सुनवाई कराने की कोशिश होगी, क्योंकि इसके बाद सुप्रीम कोर्ट में होली का अवकाश हो जाएगा और केजरीवाल को फिर जेल में ही रहना पड़ेगा।