
पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ जनपद के एंचोली क्षेत्रान्तर्गत अडोली के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया, जिससे उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई। यह लोग बरात में शामिल होकर लौट रहे थे। घटना की सूचना पर एएसआई सुंदर सिंह बोरा के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।
मृतकों में अजय कुमार उम्र 32 वर्ष पुत्र होशियार, पवन कुमार उम्र 40 वर्ष पुत्र जगत राम, अंगद कुमार उम्र 34 वर्ष पुत्र जगत राम और कैलाश कुमार उम्र 48 वर्ष पुत्र शोबन राम शामिल हैं। इस बीच, चार अन्य घायलों को स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया है।