10 से 25 मई तक वीआईपी दर्शन पर रहेगी रोक
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आदेश किया जारी

देहरादून: चार धाम यात्रा में आम श्रद्धालुओं की सहूलियत को देखते हुए पहले 15 दिन वीवीआईपी और वीआईपी दर्शन पर रोक रहेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुमोदन के बाद मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बुधवार को सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र भेज सूचित भी कर दिया है। इसके साथ ही अपील की गई है कि 10 से 25 मई तक चारों धामों में दर्शन करने से सभी वीआईपी लोग बचें।
उधर, बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय का कहना है कि ऑनलाइन पंजीकरण माध्यम से श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हुआ है। जब धाम में श्रद्धालु आएंगे तो ऐसे में वीआईपी मूवमेंट के कारण आम श्रद्धालुओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है पहले पंद्रह दिन में वीवीआईपी और वीआईपी से अनुरोध किया गया है कि कपाट खुलने से 15 दिन तक अपना कार्यक्रम ना बनाये ताकि आम श्रद्धालुओं को कठिनाई न हो। इस संदर्भ में मुख्य सचिव की ओर से विभिन्न राज्य के मुख्य सचिव और हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार को भी पत्र भेजा गया है।