मां के सामने ही मासूम को उठा ले गया गुलदार
शनिवार सुबह 6 बजे झाड़ियों में मिला शव, परिवार में मातम

श्रीनगर: श्रीनगर शहर में एक बार फिर गुलदार की दहशत के चलते लोग कांप गए हैं. यहां शुक्रवार देर रात्रि एक ढाई साल के बच्चे पर घात लगाए गुलदार ने हमला कर दिया। गुलदार सूरज पुत्र हरद्वारी को घर के आंगन से उसकी मां भगवान देवी के सामने ही मुंह में दबाकर उठा ले गया। रात भर पुलिस और वन विभाग ने सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन बच्चे का कोई पता नहीं चल सका था। सुबह 6 बजे घर से करीब 50 मीटर दूर झाड़ियों से बच्चे का शव बरामद हुआ।
मृतक बच्चे सूरज का पिता हरद्वारी यहां ठेली पर लहसुन बेचने का काम करता है। मूल रूप से फरीदपुर, बरेली का रहने वाला हरद्वारी डांग क्षेत्र से सटे सिंदरी गाड़ के पास झोपड़ी में रह रहा था। हरद्वारी का परिवार 15 दिन पहले ही श्रीनगर आया था।
इस घटना के बाद से पूरे इलाके में खौफ का माहौल है, वहीं मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है। श्रीनगर में पिछले 6 माह में गुलदार 4 बच्चों पर हमला कर चुका है। इससे पहले भी गुलदार एक बच्ची को कोमा पहुंचा चुका है। तीन बच्चे मौत के मुंह में जा चुके हैं। घटना के बाद वन विभाग ने भी इलाके में एक पिंजरा लगा दिया है। दो अन्य पिंजरे लगाने और ट्रैप कैमरे लगाने की कार्रवाई की जा रही है। पिछले 6 महीनों से गुलदार का आतंक बरकरार है वन विभाग अब इस गुलदार को पकड़ने के लिए कैमरा ट्रेप लगा रहा है पिंजरा लगाया जा रहा है ताकि इस गुलदार को पकड़ा जा सके।