उत्तराखंडक्राइमचारधाम यात्राधोखाधड़ीपुलिस-प्रशासन

चारधाम यात्रा का फर्जी पंजीकरण कर 2.33 लाख ठगे

ऋषिकेश कोतवाली में आरोपित ट्रैवल एजेंसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ऋषिकेश: चार धाम यात्रा के फर्जी रजिस्ट्रेशन बनाकर यात्रीगणों से दो लाख से अधिक की धनराशि की ठगी करने वाली ट्रैवल एजेंसी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है।

सोमवार को कोतवाली ऋषिकेश में मुक्कावली साई भ्रमर मधुरिया निवासी श्रीनिवासा नगर बैंक कॉलोनी विजयवाडा (आंध्र प्रदेश) ने एक लिखित तहरीर दी, जिसके अनुसार 11 लोगों ने चार धाम यात्रा के लिए

लीजेंड इंडिया होलिडेज, 823 जैना टावर 2, डिस्ट्रिक्ट सेंटर, जनकपुरी, दिल्ली से ऑनलाइन पैकेज बुक किया था। कंपनी कर्मचारी कुमकुम वर्मा और डायरेक्टर ऋषि राज से फोन के माध्यम से बात हुई जिसमें उनके द्वारा विश्वास दिलाया गया कि हमें चार धाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन एवं ठहरने आदि की व्यवस्था करके देंगे,जिसके एवज में उक्त लोगों ने हमसे दो लाख तैंतीस हजार रुपए लिए। इन्होंने हमसे वादा किया कि हमें चार धाम का 25 मई से 30 मई 2024 के बीच का रजिस्ट्रेशन करके देंगे। सोमवार हम लोगों को कुमकुम वर्मा द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन पीडीएफ दे दिए गए जब हमने ऋषिकेश में जाकर रजिस्ट्रेशन काउंटर पर दिखाया तो हमें रजिस्ट्रेशन काउंटर पर बैठे व्यक्ति ने बताया कि उक्त रजिस्ट्रेशन फर्जी बनाए गए हैं। उक्त रजिस्ट्रेशन वास्तविक 1 जून 2024 से 10 जून 2024 के बीच में है। उक्त ट्रैवल एजेंसी के द्वारा हमसे धोखाधड़ी करके लाखों रुपए ठग लिए गए हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित ट्रैवल एजेंसी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करते विवेचना प्रारंभ की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button