उत्तराखंडदेश-विदेशयुवासेना

शनिवार को भारतीय सेना को मिलेंगे 355 अफसर

आईएमए में पासिंग आउट परेड आज, तैयारी पूरी, देश-विदेश के जेंटलमैन कैडेट पीओपी के बाद सेना में बनेंगे अफसर, आईएमए से अब तक 64 हजार से ज्यादा जेंटलमैन कैडेट पासआउट होंगे

देहरादून : भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में आठ जून को होने वाली पासिंग आउट परेड की तैयारी पूरी कर ली गई है। पीओपी के दौरान कसम लेकर शनिवार को 355 कैडेट्स भारतीय सेना में अफसर बन जाएंगे। साथ ही मित्र राष्ट्रों के 39 कैडेट्स पास आउट होंगे। पासिंग आउट परेड की सलामी उत्तरी कमांड के जीओसी ले. जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार लेंगे, जबकि आईएमए के कमांडेंट ले. जनरल संदीप जैन और डिप्टी कमांडेंट मेजर जनरल आलोक नरेश भी मौजूद रहेंगे।

    देश की प्रतिष्ठित भारतीय सैन्य अकादमी 1 अक्टूबर 1932 को अस्तित्व में आई थी। पिछले 92 वर्षों में अकादमी ने अपनी प्रशिक्षण क्षमता 40 से 1650 जेंटलमैन कैडेट तक बढ़ा दी है। अब तक 64 हजार से अधिक जेंटलमैन कैडेट अकादमी से पास आउट हुए हैं। इसमें मित्र देशों के विदेशी कैडेट भी शामिल हैं। आठ जून को पासिंग आउट परेड में सेना के वरिष्ठ अधिकारी, देश-विदेश के अतिथि और कैडेट्स के परिजन भी शामिल होंगे।

पास आउट होने वाले कैडेटों के लिए आगे की यात्रा चुनौतियों और अवसरों से भरी हुई है। उन्हें देश भर में विभिन्न रेजिमेंटों में नियुक्त किया जाएगा, जहाँ वे सीमा रक्षा और आपदा राहत कार्यों सहित वास्तविक दुनिया की स्थितियों में अपने प्रशिक्षण का उपयोग करेंगे। आईएमए में ऐसे नेताओं को तैयार करने की एक लंबी परंपरा है जो शांति और संघर्ष दोनों में असाधारण वीरता और समर्पण का प्रदर्शन करते हैं। पासिंग आउट परेड सिर्फ़ एक समारोह से कहीं ज़्यादा है; यह एक ऐसा संस्कार है जो हर कैडेट में कर्तव्य, सम्मान और देशभक्ति की गहरी भावना पैदा करता है।

समीक्षा अधिकारी शीर्ष कैडेट को प्रतिष्ठित स्वॉर्ड ऑफ ऑनर प्रदान करेंगे, साथ ही शीर्ष तीन कैडेटों को क्रमशः स्वर्ण पदक, रजत पदक और कांस्य पदक प्रदान करेंगे। सेना प्रमुख आईएमए में सभी प्रशिक्षण कंपनियों में से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली कंपनी को चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बैनर भी प्रदान करेंगे।

———————-

आईएमए पासिंग आउट परेड के दौरान यातायात रहेगा डायवर्ट प्लान

देहरादून: आईएमए की आठ जून को होने वाली पासिंग आउट परेड के दौरान सुबह  6.30 से 12.30 बजे तक यातायात डायवर्ट रहेगा। डायवर्ट समय को यातायात दबाव के अनुसार घटाया / बढाया जा सकता है।

  तय कार्यक्रम के अनुसार परेड के दौरान आईएमए की ओर कोई भी यातायात नहीं जाएगा तथा आईएमए की तरफ जीरो जोन रहेगा। बल्लूपुर से प्रेमनगर की ओर जाने वाले यातायात को रांघडवाला तिराहा से मिठी बेरी होते हुए प्रेमनगर भेजा जायेगा। प्रेमनगर से शहर की ओर आने वाले यातायात को प्रेमनगर चौक से दरू चौक / मिट्ठी बेरी होते हुए शिमला बाईपास रोड से निरंजनपुर मण्डी से शहर की ओर भेजा जाएगा।

इसी तरह, सेलांकुई / भाऊवाला से आने वाले समस्त वाहनों को धूलकोट तिराहे से सिंघनीवाला होते हुये नया गांव से शहर की ओर भेजा जाएगा। देहरादून से विकासनगर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को शिमला बाईपास से डायवर्ट कर विकासनगर धर्मावाला की तरफ भेजा जाएगा।

 

एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया शनिवार को होने वाली आईएम पासिंग आउट परेड को लेकर यातायात डायवर्ट प्लान किया गया है, जिससे आम जनता को दिक्कत्तों का सामना न करना पड़े। परेड के दौरान आईएमए की ओर कोई भी यातायात नहीं जाएगा। साथ ही सुरक्षा के लिहाज से पुलिसकर्मियों की ड्यूटी निर्धारित की जा चुकी है। आईएमए के आसपास पिछले कई दिनों से सत्यापन अभियान चलाया जा चुका है। अभियान के दौरान संदिध लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button