उत्तराखंडक्राइमधरना-प्रदर्शन
बडोला हत्याकांड: प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों के घर की तोड़फोड़, गेट तोड़ा, जाम लगाया

देहरादून: रायपुर थाना क्षेत्र में डोभाल चौक पर हुए गोलीकांड को लेकर लोगों का ग़ुस्सा फूट पड़ा। मंगलवार को मृतक रवि के परिवारजन और क्षेत्रवासी सड़क पर उतर आए और देवेन्द्र कुमार उर्फ सोनू भारद्वाज समेत सभी आरोपियों के घर बुलडोजर चलाने की मांग की। छह नंबर पुलिया चौक पर लोगों ने जाम लगा दिया।
रायपुर के डोभाल चौक में रविवार रात गिरवी रखी कार को वापस लेने गए तीन युवकों रव बडोला, सुभाष क्षेत्री और मनोज नेगी को बदमाशों ने गोली मार दी थी, जिनमें से रवि की मौत हो गई थी। गोलीकांड से गुस्साए लोग मंगलवार दोपहर सोनू भारद्वाज के घर के बाहर एकत्र हुए और जब तक पुलिस उन्हें रोकती, वह सोनू भारद्वाज के घर घुस गए और घर का गेट तोड़ दिया। यही नहीं सड़क पर जाम भी लगा दिया। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि आरोपियों को सख्त सजा दी जाए और उनके घर बुलडोजर चलाया जाए।