पेड़ों के कटान के खिलाफ हजारों लोग सड़क पर उतरे
-दिलाराम बाजार से सेंट्रियो मॉल तक निकाला मार्च, जनगीत गाकर पर्यावरण के प्रति जगाई चेतना

देहरादून: राजधानी में पेड़ों के खिलाफ हजारों पर्यावरण प्रेमी रविवार को सड़कों पर उतर पड़े। इन लोगों ने दिलाराम बाजार से सेंट्रियो मॉल तक मार्च निकाला और जनप्रतिनिधियों की चुप्पी पर सवाल खड़े किए। इस मौके पर सतीश धौलखंडी, त्रिलोचन भट्ट और जयदीप सकलानी ने पेड़ों पर आधरित जनगीत गाकर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि भले ही मुख्यमंत्री ने कैंट रोड के पेड़ न काटने के आदेश दिए हैं, लेकिन झाझरा आशारोड़ी से पौंटा साहिब रोड बनाने में लगभग 40000 पेड़़ काटे जाने प्रस्तावित हैं। सेंट्रियो मॉल में आयोजित सभा में प्रसिद्ध पर्यावरणविद् रवि चोपड़ा ने कहा कि ये लम्बी लड़़ाई है। केवल खलंगा व कैंट रोड पर जनदबाव के कारण ये कदम वापिस लिए गए हैं। लेकिन अभी विकास के नाम पर कई हज़ारों पेड़ कटने की लाइन में है। सामाजिक कार्यकर्ता अनूप नौटियाल ने रेत माफियों के बारे में आगाह किया कि देहरादून का तापमान 43 डिग्री पार होने पर भी किसी सरकारी प्रतिनिधि ने कोई शब्द नहीं बोले। सामाजिक कार्यकर्ता जगमोहन मेहंदीरत्ता ने कहा कि देहरादून में कुछ साल पहले गर्मी का अहसास तक नहीं होता था, लेकिन आज विकास के नाम पर पेड़ों को काटकर बड़े-बड़े माल और बहुमंजिला इमारतें शहर के बीचों-बीच बनाने से जहां पर्यावरण को नुकसान हुआ है वहीं बिजली-पानी संकट और सीवर, सड़क जाम जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सभा में ग्रीन दून के हिमांशु अरोरा, इरा चौहान, विजय भट्ट, तन्मय ममगाईं, जया, रुचि, राधा चटर्जी आदि ने विचार व्यक्त किए।