रोडवेज बस के भीतर किशोरी से दुष्कर्म, पांच गिरफ्तार

देहरादून: कोलकाता में दुष्कर्म के बाद प्रशिक्षु डॉक्टर की हत्या….ऊधमसिंह नगर में ड्यूटी करके घर लौट रही नर्स की दुष्कर्म के बाद हत्या और अब राजधानी देहरादून में रोडवेज बस के अंदर पंजाब की 16 वर्ष की किशोरी से दुष्कर्म… देवभूमि में घटी दो घटनाओं ने लोगों को शर्मिन्दा कर दिया है। बंगाल और ऊधमसिंह नगर में दुष्कर्म के बाद दो बेटियों की हत्या के विरोध में प्रदर्शन के बीच दून में किशोरी से दुष्कर्म की घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, लेकिन सवाल कानून के डर का है। ऐसे अपराधियों में कानून का डर क्यों नहीं पैदा हो सका है, इसके लिए मित्र पुलिस को मंथन करने की जरूरत है। पुलिस ने इस मामले में दो ड्राइवर समेत पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
राजधानी दून में एक 16 साल की किशोरी के साथ गैंग रेप जैसी जघन्य घटना सामने आई है। सबसे गंभीर बात यह है कि गैंग रेप की इस घटना को आईएसबीटी जैसे सार्वजानिक स्थल पर बस के भीतर अंजाम दिया गया है। घटना 13 अगस्त 2024 की मध्य रात्रि की बताई जा रही। किशोरी पंजाब की निवासी है। वह पंजाब से दिल्ली पहुंची और वहां से मुरादाबाद। इसके बाद परिवहन निगम की बस से देहरादून पहुंची थी। बताया जा रहा है कि किशोरी मानसिक रूप से अस्वस्थ है। इसी कारण वह बस में देहरादून आ पहुंची और संभवतः उसकी इसी अवस्था को देखते हुए दरिंदों ने अपनी करतूत में अंजाम दिया।
चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की टीम ने जब आईएसबीटी से किशोरी को रेस्क्यू किया तो घटना का खुलासा हुआ। कमेटी ने काउंसलिंग के बाद टीम ने शनिवार को आईएसबीटी चौकी पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
आईएसबीटी पर किशोरी 13 अगस्त की शाम को बदहवास हालत में मिली थी। सहमी किशोरी ने मौके पर कुछ नहीं बताया। इसके बाद उसकी काउंसलिंग कराई गई, तो घटना का खुलासा हुआ। काउंसलिंग में पता चला कि किशोरी के साथ बस में सामूहिक दुष्कर्म किया गया है। किशोरी पंजाब की रहने वाली है। वह उस समय पंजाब से दिल्ली फिर मुरादाबाद ओर फिर देहरादून पहुंची थी। पटेलनगर इंस्पेक्टर केके लुंठी ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दून पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का नाम/ पता…
(1) धर्मेंद्र कुमार पुत्र यशपाल सिंह, निवासी ग्राम बंजारा वाला ग्रांट, थाना बुग्गा वाला, हरिद्वार, उम्र 32 वर्ष
(2) देवेंद्र पुत्र फूलचंद निवासी चूडियाला, भगवानपुर, हरिद्वार उम्र 52 वर्ष
(3) रवि कुमार पुत्र दयाराम निवासी ग्राम सिला, थाना – नवाबगंज, जिला फर्रुखाबाद, उम्र 34 वर्ष
(4) राजपाल पुत्र स्व0 किशन सिंह निवासी बंजारावाला ग्रांट, थाना बुग्गावाला, हरिद्वार, उम्र 57 वर्ष
(5) राजेश कुमार सोनकर पुत्र स्व0 लाल चंद्र सोनकर निवासी माजरा, पटेलनगर, उम्र 38 वर्ष