
देहरादून: दून के एक पीजी कालेज के छात्रों व स्थानीय निवासियों ने एक छात्रा पर मोबाइल के स्टेट्स पर पाकिस्तान का झंडा लगाने का आरोप लगाया है। छात्रों ने कालेज में खूब हंगामा किया, इसके बाद मामला मालदेवता चौकी में पहुंचा। यहां छात्रा का मोबाइल चेक किया गया तो उसमें कोई ऐसी सामग्री नहीं मिली। करीब एक घंटे हंगामा होने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया, जिसके बाद मामला शांत हुआ।
शिकायतकर्ता अजय कप्तान, सुमित कंडारी सहित स्थानीय निवासियों ने शिकायत दी है कि एक छात्रा की ओर से स्टेट्स पर पाकिस्तान का झंडा लगाकर प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कालेज में सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं और कालेज के कई ग्रुपों में छात्रा में जुड़ी हुई हैं। आरोप है कि छात्रा इस तरह के कई वीडियो व फोटो अन्य को भी भेज चुकी है। मालदेवता चौकी प्रभारी संजय रावत ने बताया कि छात्रा के मोबाइल को चेक किया गया था, जिसमें कोई ऐसी वीडियो-फोटो नहीं मिले हैं, फिर भी मामले की जांच की जा रही है।